Sonakshi Sinha Wedding:
in , ,

Sonakshi Sinha Wedding: सादगी में भी खूबसूरत दिखीं सोनाक्षी सिन्हा, बेटी का हाथ थामे दिखे शत्रुघ्न सिन्हा

Sonakshi Sinha Wedding Look: एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा बीते कल यानी 23 जून, रविवार को शादी के रिश्ते में बंध चुकी हैं. अब सोशल मीडिया पर उनकी खूबसूरत तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं.

Sonakshi Sinha Wedding:

24 June, 2024

Sonakshi Sinha Wedding Look: बीते दिन यानी 23 जून, रविवार को ‘दबंग’ एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा अपने लॉ़न्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड जहीर इकबाल के साथ शादी के बंधन में बंध चुकी हैं. शादी के बाद से ही सोशल मीडिया पर उनकी खूबसूरत तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं. इनमें दोनों मेड फॉर ईच अदर लग रहे हैं. सोनाक्षी ने शादी की फोटोज को खुद अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इन फोटोज में पापा शत्रुघ्न सिन्हा बेटी का हाथ थामे नजर आ रहे हैं. सोनाक्षी सादगी में भी बहुत सुंदर दिख रही हैं.

पहनी आइवरी साड़ी

सोनाक्षी सिन्हा ने कोर्ट मैरिज के लिए चिकनकारी आइवरी साड़ी को चुना. इस पूरी साड़ी पर सिल्क थ्रेड वर्क किया गया था. साड़ी को असली सोना ने ओपन प्लेट के साथ वियर किया. साड़ी का ब्लाउज हाफ स्लीव नेकलाइन वाला था जिस पर गोल्ड लाइनिंग डिजाइन की एंब्राइडरी की हुई थी. सोनाक्षी के वेडिंग लुक की खास बात यह है कि उन्होंने अपनी मां की साड़ी पहनी थी.

बालों में लगाया फूल, ज्वैलरी भी थी सिंपल

सोनाक्षी सिन्हा ने अपने लुक को पूरा करते हुए साड़ी के साथ मैच करती हुई पर्ल और गोल्डन ज्वैलरी कैरी की. साथ ही उन्होंने कानों में लटकन वाले छुमके पहने थे. इसके साथ ही अपने वेडिंग लुक को आकर्षक बनाने के लिए एक्ट्रेस ने विंग्ड लाइनर और मैट लिपस्टिक को चुना. वहीं उन्होंने बालों को मिड पार्टिशन में करके स्लीक बन बनाया जिसको एक्ट्रेस ने व्हाइट गुलाब के फूलों से सजाया.

सिंपल थी मेहंदी

न्यूलीवेड सोनाक्षी सिन्हा ने अपनी मेहंदी को भी बहुत सिंपल रखा था. उन्होंने राउंट शेप डिजाइन और उंगलियों के पोर पर मेहंदी लगाई थी. इससे नई दुल्हन बनी एक्ट्रेस का पूरा लुक बहुत क्लासी लग रहा था.

Bebak News Live

Written by Bebak News Live

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Delhi water crisis, AAP delegation, Delhi LG, VK Saxena, sourabh bhardwaj, AAP delegation meets LG Saxena, Delhi Lieutenant

Delhi Water Crisis : हरियाणा ने दिल्ली को पानी भेजने वाले गेट को किया बंद, अतिशी ने लगाया आरोप

Indian Army Engineer Bridge in North Sikkim,Suspension Bridge in Sikkim,Trishakti Corps

Sikkim Flood : उठती हुई भयानक लहरों और विशाल पहाड़ों के बीच सैन्य जवानों ने जान की परवाह किए बिना बनाया 150 फीट लंबा पुल