in ,

एक्ट्रेस तनुश्री के लगाए गए आरोपों पर नाना पाटेकर ने 6 साल बाद तोड़ी चुप्पी

मी टू मूवमेंट के दौरान बॉलीवुड एक्टर नाना पाटेकर पर एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने यौन शोषण करने की कोशिश का आरोप लगाया था। अब नाना पाटेकर का इस पर बयान सामने आया है।

Nana Patekar,Tanushree Dutta,Me too,Horn Ok Pleassss, Nana Patekar On Tanushree Allegations
नई दिल्ली : साल 2018 में ‘मी टू’ मूवमेंट के दौरान कई एक्ट्रेसेस ने अपने साथ हुए शारीरिक शोषण के बारे में खुलकर बात की थी। उस समय कई एक्टर्स और डायरेक्टर्स पर आरोप लगे थे। तनुश्री दत्ता भी उन लोगों में शामिल थीं, जिन्होंने नाना पाटेकर पर शोषण का आरोप लगाया था। फिल्म ‘हॉर्न ओके प्लीज’ में नाना पाटेकर और तनुश्री ने एक साथ काम किया था। अब, कई सालों बाद, नाना पाटेकर ने इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है और अपना पक्ष सामने रखा है।

नाना पाटेकर ने कही ये बात

हाल ही में द लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में नाना पाटेकर ने कहा, “मुझे पहले से पता था कि ये सब झूठ है, इसलिए मुझे गुस्सा नहीं आया। जब सब झूठ था तो गुस्सा क्यों आता? ये बातें अब पुरानी हो चुकी हैं, हम उनके बारे में क्या बात करेंगे। सच तो सबको पता था, जब ऐसा कुछ हुआ ही नहीं तो मैं क्या कहता? मुझे पता है कि मैंने कुछ नहीं किया।”

एक्ट्रेस ने यौन शाषण का लगाया था आरोप

2018 में, तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर, कोरियोग्राफर गणेश आचार्य और डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री पर आरोप लगाया कि उन्होंने एक फिल्म की शूटिंग के दौरान उनके साथ गलत व्यवहार किया। तनुश्री ने बताया कि 2008 में फिल्म ‘हॉर्न ओके प्लीज’ के एक गाने की शूटिंग के दौरान नाना पाटेकर ने उनका यौन शोषण करने की कोशिश की थी। उन्होंने यह भी कहा कि गाना केवल एक एक्टर के साथ शूट होना था, फिर भी नाना पाटेकर सेट पर मौजूद रहते थे।
Bebak News

Written by Bebak News

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Rashifal today,

राशिफल शनिवार 23 जून, 2024

amit shah,Amit Shah',flood,Home Ministry,monsoon, Amit Shah Meeting, Amit Shah Home Ministry Meeting

Flood Preparation : बाढ़ और सुनामी से बचने के लिए अमित शाह ने की हाई लेवल मीटिंग