in , , ,

Delhi Water Crisis : हरियाणा ने दिल्ली को पानी भेजने वाले गेट को किया बंद, अतिशी ने लगाया आरोप

आतिशी ने कहा कि दिल्ली में पानी का गंभीर संकट है क्योंकि यहां का पानी पर्याप्त नहीं है। पिछले तीन हफ्तों से हरियाणा ने अपनी पानी की आपूर्ति कम कर दी है, जिससे दिल्ली में पानी की कमी हो गई है।

Delhi water crisis, AAP delegation, Delhi LG, VK Saxena, sourabh bhardwaj, AAP delegation meets LG Saxena, Delhi Lieutenant
Delhi Water Crisis : दिल्ली में पानी की किल्लत को लेकर जल मंत्री आतिशी अनिश्चितकालीन अनशन पर हैं और आज उनके अनशन का तीसरा दिन है। तीसरे दिन, आतिशी ने एक वीडियो संदेश जारी करते हुए कहा कि वह इस अनशन पर इसलिए बैठी हैं क्योंकि दिल्ली में पानी का गंभीर संकट है। दिल्ली में अपना पानी नहीं है और पूरा पानी पड़ोसी राज्यों से आता है। उन्होंने कहा कि जब तक दिल्ली को पानी नहीं मिलेगा, उनका अनशन जारी रहेगा।

हरियाणा ने पानी की सप्लाई को कम किया

आतिशी ने कहा कि दिल्ली में कुल पानी की आपूर्ति 1005 MGD है, जिसमें से 613 MGD हरियाणा से आता है। लेकिन पिछले 3 हफ्तों से हरियाणा ने अपनी पानी की आपूर्ति कम कर दी है। हरियाणा सरकार कहती है कि उनके पास पानी नहीं है, लेकिन कल कुछ लोग हथिनी कुंड बैराज गए और दिखाया कि वहां पानी मौजूद है।
https://twitter.com/ANI/status/1804743926294949907

इसी के साथ आतिशी ने कहा कि जिस गेट से दिल्ली के लिए पानी छोड़ा जाता है, उसे बंद कर दिया गया है और वहां से अब पानी नहीं आ रहा है। वर्तमान में दिल्ली का तापमान 50 डिग्री के ऊपर चल रहा है, जो बहुत चिंताजनक है। इस गर्मी में लोगों की पानी की खपत भी बढ़ रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि हरियाणा की भाजपा सरकार लगातार कम पानी भेज रही है और इस बारे में सरेआम झूठ बोल रही है।

 

Bebak News

Written by Bebak News

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

amit shah,Amit Shah',flood,Home Ministry,monsoon, Amit Shah Meeting, Amit Shah Home Ministry Meeting

Flood Preparation : बाढ़ और सुनामी से बचने के लिए अमित शाह ने की हाई लेवल मीटिंग

Sonakshi Sinha Wedding: सादगी में भी खूबसूरत दिखीं सोनाक्षी सिन्हा, बेटी का हाथ थामे दिखे शत्रुघ्न सिन्हा