Assembly Election:
in

इस साल देश के 4 राज्यों में होंगे विधानसभा चुनाव, जम्मू-कश्मीर पर रहेगी दुनिया भर की नजर

Assembly Election: देश के 4 बड़े राज्यों में इसी साल विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. इसमें महाराष्ट्र, झारखंड, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर शामिल है.

Assembly Election:

Assembly Election : लोकसभा चुनाव के बाद अब सभी की नजरें विधानसभा चुनाव पर टिकी है. देश के 4 बड़े राज्यों में इसी साल विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. इसमें महाराष्ट्र, झारखंड, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर शामिल है. इन में सबसे अहम जम्मू-कश्मीर का चुनाव होने जा रहा है. जहां, पीएम मोदी भी जम्मू-कश्मीर के दौरे पर लगातार जा रहे हैं. शुक्रवार को 10वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर भी पीएम श्रीनगर पहुंचे और शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर में योग किया.

वोटर्स लिस्ट में अपडेशन का आदेश जारी

चुनाव आयोग ने इन राज्यों में वोटर्स लिस्ट में अपडेशन को लेकर आदेश जारी कर दिया है. 20 अगस्त से पहले ही आपको ये काम पूरा कर लेना होगा. सूत्रों के मुताबिक वोटर्स डेटा अपडेशन के बाद चारों राज्यों में चुनाव की तारीखों का ऐलान जारी हो सकता है. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था कि इसी साल सितंबर तक चुनाव कराना है.

कहां किसकी है सरकार

हरियाणा में अभी BJP की सरकार है, झारखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा की सरकार है तो महाराष्ट्र में फिलहाल महायुति की ही सरकार है, जिसमें BJP के साथ साथ एकनाथ शिंदे वाली शिवसेना और अजीत पवार वाली एनसीपी भी शामिल है.

आखिरी बार साल 2014 में हुए थे चुनाव

जम्मू-कशमीर में आर्टिकल 370 को साल 2019 में खत्म कर दिया गया था. इसके साथ ही 2 केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को बांट दिया गया. जम्मू-कशमीर में आखिरी बार साल 2014 में चुनाव हुए थे. 2018 में BJP और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की गठबंधन वाली राज्य में सरकार थी जो कि गिर गई थी. बता दें कि जम्मू-कशमीर में BJP ने PDP से गठबंधन तोड़ लिया था. साल 2023 में सुप्रीम कोर्ट ने यह आदेश दिया कि हर हाल में 2024 के सितंबर में चुनाव हो जाने चाहिए.

जम्मू-कशमीर का चुनाव क्यों है खास

आर्टिकल 370 के खत्म होने के बाद जम्मू-कशमीर में ये पहला विधानसभा चुनाव होने जा रहा है. ऐसे में यह चुनाव हर नजरिए से खास है. अपनी पहली बड़ी चुनावी लड़ाई का गवाह बनने के लिए जम्मू-कशमीर तैयार है. पीएम मोदी ने कहा है कि ‘जल्द ही जम्मू कश्मीर को राज्य का दर्ज मिल सकता है. राज्य में विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां जारी हैं. सबको बांटने वाली दीवार अनुच्छेद 370 हटा दी गई है और प्रदेश में सभी को समान अवसर और अधिकार मिल रहे हैं.’ बता दें कि पीएम मोदी का साल 2024 में जम्मू-कशमीर का यह चौथा दौरा है. इससे पहले वह पारंपरिक त्योहारों और सियासी गतिविधियों के लिए प्रदेश के दौरे पर गए थे.

Bebak News Live

Written by Bebak News Live

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मेरे PS को गिरफ्तार करो, मुझे कोई दिक्कत नहीं; NEET एग्जाम पर बोले तेजस्वी यादव

केजरीवाल की जमानत पर रोक लगाने से भड़के AAP नेता, कहा – मोस्ट वांटेड आतंकवादी जैसा किया जा रहा व्यवहार