International yoga day 2024:
in ,

International yoga day 2024: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी शुरू, लालचौक पर कराई जा रही प्रैक्टिस, जानिए पूरे देश में कैसे मशहूर हुआ योग

International yoga day 2024: श्रीनगर (Srinagar) में लोगों ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह से पहले बुधवार की सुबह लाल चौक पर योग की प्रैक्टिस की. लाल चौक पर नेशनल लेवल के जिमनास्ट और खिलाड़ियों ने योग किया.

International yoga day 2024:

International yoga day 2024: भारत में दो दिन बाद यानि 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा. इसको लेकर पूरा देश उत्साहित है. देश के कोने कोने में योग का आयोजन किया जाता है. भारत में भी आयुष मंत्रालय अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (AIIA) योग दिवस के लिए तैयारी कर रहा है.

इसी को लेकर श्रीनगर के लाल चौक पर भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को मनाने के लिए तैयारियां की जा रही हैं. लाल चौक पर नेशनल लेवल के जिमनास्ट और खिलाड़ियों ने जमकर योग किया. श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर के अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह मनाया जाएगा

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर पहली बार अंतरिक्ष यात्री भी योग करेंगे. इसके लिए आयुष मंत्रालय और भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन की संयुक्त पहल अंतरिक्ष के लिए योग शुरू की गई. केंद्रीय आयुष मंत्रालय ‘योगा फॉर स्पेस’ नाम से एक अनूठी पहल आयोजित कर रहा है. इसमें इसरो के सभी वैज्ञानिक और अधिकारी कॉमन योग प्रोटोकॉल के दिशा-निर्देशों के अनुसार एक साथ योग करते हुए दिखाई देंगे.

योग का इतिहास
योग भारत द्वारा दुनियों को दिया गया अनमोल उपहार है. आज पूरी दुनिया भारत की इस परंमपरा का लोहा मानती है. योग भारत में 5000 साल से भी पुराना है. मान्यताओं के अनुसार आदियोगी शिव ने इस प्रथा की शुरुआत की थी. भगवान शंकर के बाद वैदिक ऋषि-मुनियों से ही योग का प्रारम्भ माना जाता है. बाद में कृष्ण, महावीर और बुद्ध ने इसे अपनी तरह से विस्तार दिया. इसके बाद हमारे महान भारतीय आचार्यों ने योग परंमपरा को आगे बढ़ाया. इसके पश्चात पतंजलि ने इसे सुव्यवस्थित रूप दिया. पूरी दुनिया को बाबा रामदेव ने योग के महत्व के बारे बताया. उन्होंने पूरी दुनिया को योग से निराग रहने का मंत्र दिया.

पूरी दुनिया में कैसे मशहूर हुआ योग

योग को पूरी दुनिया में मशहूर करने में सबसे बड़ी भूमिका स्वामी विवेकानंद, स्वामी कुवालयनंदा, श्री योगेंद्र, स्वामी राम, श्री अरविंदो, महर्षि महेश योगी, आधुनिक योग के पिता तिरुमलाई कृष्णामाचार्य ने निभाई. इन लोगों ने योग को घर-घर तक पहुंचाया. इसके बाद योग और आयुर्वेद को बढ़ावा देने के लिए बाबा रामदेव ने पतंजलि योगपीठ की स्थापना की. बाबा रामदेव ने पूरी दुनिया में घूम-घूम कर योगा कैंप लगाकर लोगों को योग के बारे में बताया. योग कैसे किया जाता है?, योग करने से क्या लाभ होते हैं? इन सभी चीजों को लेकर इसकी जानकारी दी. धीरे-धीरे लोग योग से जुड़ते गए.

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मिली मंजूरी

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस हर साल 21 जून को मनाया जाता है. 11 दिसम्बर 2014 को संयुक्त राष्ट्र के 177 सदस्यों द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर 21 जून को ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’ को मनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई. तब से लेकर अब तक हर साल 21 जून को योग को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाते हैं.

Bebak News Live

Written by Bebak News Live

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

70 Year Jalyogi: 70 साल के इस बुजुर्ग का कमाल, रोज 8 घंटे पानी में अलग-अलग आसन करके शहर में हो गए मशहूर

Air pollution: जहरीली हवा बनी डायन, 80 लाख लोगों की ली जान, भारत-चीन का भी बुरा हाल