Bomb Threat : मेल के माध्यम से धमकी दिए जाने का ये सिलसिला अभी थमता हुआ नज़र नहीं आ रहा है। देश में फिर से एक बार हवाई अड्डों पर बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इस सूचना को प्राप्त होते ही, पटना एयरपोर्ट समेत 40 अन्य हवाई अड्डों पर हड़कंप मच गया है। सुरक्षा व्यवस्था को और भी मजबूत किया गया है और हर जगह चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है। जांच एजेंसियां भी अलर्ट हो गई हैं और सघन छानबीन शुरू कर दी गई है।
बताया जा रहा है कि मंगलवार को ईमेल के जरिए एयरपोर्टों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इसे लेकर सुरक्षा बलों को तत्पर कर दिया गया है और जवानों ने हर जगह चप्पे-चप्पे की जांच शुरू कर दी है। ईमेल में बताया गया है कि देश के 40 एयरपोर्टों को निशाना बनाने की बात है, लेकिन अभी तक कुछ भी प्रामाणिक नहीं मिला है।
वडोदरा एयरपोर्ट पर बम की धमकी मिलने से चारों तरफ हड़कंप मच गया जिस वजह से वहां पर सुरक्षा के इंतज़ामों को और भी सख्त कर दिया है। सिर्फ यही नहीं, इसके साथ ही राजस्थान के जयपुर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को भी बम की धमकी वाला ईमेल मिला है। एजेंसियों ने इस बात की घोषणा की है कि एयरपोर्ट पर छानबीन शुरू कर दी गई है।