T20 World Cup 2024 : वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेले जा रहे टी-20 विश्व कप में 20 टीमों ने हिस्सा लिया. सुपर-8 के लिए सात टीमों ने अपनी जगह पक्की कर ली है. इनमें वेस्टइंडीज, इंग्लैंड, अमेरिका, भारत, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान शामिल है. अब सवाल उठता है कि 8वीं टीम कौन सी होगी. इस टूर्नामेंट में एक और स्पॉट बचा है, जिसके लिए बांग्लादेश और नीदरलैंड के बीच मारामारी है.
स्कॉटलैंड की हार से इंग्लैंड का रास्ता हुआ साफ
ग्रुप बी में अभी तक इंग्लैंड का मामला फंसा हुआ था लेकिन नामीबिया से हुए मुकाबले में इंग्लैंड ने शानदार जीत दर्ज की और ऑस्ट्रेलिया ने जैसे ही स्कॉटलैंड को हराया, तो इंग्लैंड का सुपर-8 का रास्ता साफ हो गया. वहीं ग्रुप डी से साउथ अफ्रीका ने सुपर-8 में जगह बना ली है. नेपाल के पास अब सुपर-8 खेलने की कोई संभावना नहीं है, लेकिन इस ग्रुप से बांग्लादेश के लिए संभावना जताई जा रही है कि वह सुपर-8 में पहुंच सकती है. वहीं नीदरलैंड ने अपने तीन सुपर-8 की दौड़ में शामिल है.
श्रीलंका के खिलाफ खेलेगा नीदरलैंड
आपको बताते चले कि बांग्लादेश ने तीन मैचों में से दो में जीत दर्ज कर 4 पॉइंट के साथ ग्रुप डी में दूसरे स्थान पर है. वहीं नीदरलैंड ने 3 मैचों में से एक में जीत दर्ज की है और 2 पॉइंट के साथ इस ग्रुप में तीसरे स्थान पर मौजूद है. दोनों टीमों का मुकाबला 16 जून को होना है. इसमें बांग्लादेश की भिड़ंत नेपाल से होगी और नीदरलैंड अपना अंतिम मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ खेलेगा. जहां बांग्लादेश की चौथे मैच में हार होती है और नीदरलैंड अगर श्रीलंका को बड़े अंतरों से हराता है तो उसके सुपर-8 में पहुंचने के लिए ज्यादा चांस बन जाएंगे.