Himachal Pradesh News: भीषण गर्मी से बचने के लिए मनाली में लगी टूरिस्टों की भीड़
in ,

Himachal Pradesh News: भीषण गर्मी से बचने के लिए मनाली में लगी टूरिस्टों की भीड़

Manali Tourism: देशभर में गर्मी ने जोर पकड़ रखा है. धूप की तपन और लू से लोगों का हाल बेहाल है. ऐसे में गर्मी से राहत पाने के लिए लोग मनाली जैसे हिल स्टेशनों पर छुट्टियां मनाने जा रहे हैं.

16 June, 2024

Manali Tourism: देशभर में गर्मी से लोग बेहाल हैं. ऐसे में उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में रहने वाले लोग चिलचिलाती गर्मी से बचने के लिए मनाली जैसे हिल स्टेशनों का रुख कर रहे हैं. गर्मियों में भी यहां का मौसम ठंडा रहता है. हिमाचल प्रदेश के इस खूबसूरत शहर पहुंच रहे सैकड़ों लोगों के लिए रिवर राफ्टिंग फेवरेट एक्टिविटीज में से एक है.

मनाली की रीवर राफ्टिंग में मिलती है ठंडक

टूरिस्ट मोहन गोयल ने कहा, ‘मैं अपनी पूरी फैमिली के साथ आया हूं और यहां आकर बड़ा अच्छा लग रहा है. लगातार यहां हम आते रहेंगे. गर्मी से बहुत निजाद मिली है. अब हमारा आगे जाने का प्रोग्राम मनाली भी है. वहां हम रोहतांग में भी जाएंगे. वहां भी इन्ज्वाए करेंगे. राफ्टिंग में पहले डर सा लगा फिर ऐसा लगा कि हम राफ्टिंग ही करते रहें.’ टूरिस्ट प्रीति ने बताया, ‘मनाली बहुत अच्छा प्लेस है. मैं नेचर लवर हूं इसलिए पर्सनली मेरे लिए तो बहुत ही अच्छा है. ये मेरा पहली बार है और ये बहुत ही अच्छा है. दिल्ली में इतनी ठंड फील नहीं की है जितनी रीवर राफ्टिंग में की है. बहुत अच्छा लगा. बहुत मजा आया.’

मनाली में होती है सबसे ज्यादा रीवर राफ्टिंग

एक और टूरिस्ट विभा गोयल के मुताबिक, ‘हम कुल्लू में हैं और हमने राफ्टिंग की. ये हमारा अच्छा एक्सपीरियंस रहा. हम मनाली रहेंगे तो बताएंगे कि हमारा एक्सपीरिंयस कैसा रहा. आज हमने पूरा एन्जॉय किया. बहुत बढ़िया शानदार. हमारी स्टार्टिंग अच्छी रही तो एंड भी अच्छी रहेगी.’ स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां होने और उत्तर भारत के मैदानी शहरों में आने वाले दिनों में ज्यादा गर्मी पड़ने के अनुमान की वजह से मनाली जैसी सुकून देने वाली जगहों पर टूरिस्टों की भीड बढ़ सकती है.

Bebak News Live

Written by Bebak News Live

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Bihar Amotsav 2024: पटना में 2 दिन से चल रहा है आमोत्सव, जहां ले रहे हैं लोग आम की अलग-अलग किस्मों का मजा

Father’s Day 2024: क्यों मनाया जाता है ‘फादर्स डे’, जानें कब और कैसे हुई इसकी शुरुआत?