in ,

Father’s Day 2024: क्यों मनाया जाता है ‘फादर्स डे’, जानें कब और कैसे हुई इसकी शुरुआत?

Father’s Day 2024: हर साल जून के तीसरे रविवार को पूरी दुनिया ‘फादर्स डे’ सेलिब्रेट करती है. इस खास दिन को बच्चे अपने पिता के लिए मनाते हैं, उन्हें उपहार देकर उनके साथ खुशियों को साझा करते हैं.

Father's Day 2024
Father’s Day 2024

Father’s Day 2024: पिता की अहमियत जिंदगी में एक पेड़ की तरह होती है. जो अपने बच्चों को खुशियों की छांव में रखता है. उनके जीवन में कभी भी कोई दुख नहीं आने देता है. उनकी हर खुशियों को पूरी करने की कोशिश करता है. हम हमेशा मां की बात करते हैं. मां की ममता की बात करते हैं. लेकिन एक बच्चे के पूरे जीवन में पिता का अहम रोल होता है. मां अगर जन्मदाता है तो पिता पालन हार होता है. जिस तरह हम सब मदर्स डे मनाते हैं उसी तरह हर साल जून महीने के तीसरे रविवार को ‘फादर्स डे’ मनाया जाता है.

कब हुई इसकी शुरुआत
‘फादर्स डे’ की उत्पत्ति का इतिहास मदर्स डे की सफलता और खनन आपदा से जुड़ा हुआ है. सबसे पहली बार ‘फादर्स डे’ वेस्ट वर्जीनिया में मोनोग्राफ खनन आपदा के बाद मनाया गया. दरअसल, 1907 के दिसंबर में हुई इस आपदा में 361 लोगों की मौत हो गई थी. जिसमें लगभग 1,000 बच्चे अनाथ हो गए थे. इस मौके पर पास के चर्च में उन सभी पिताओं के सम्मान में 5 जुलाई 1908 को रविवार के दिन एक कार्यक्रम रखा गया था.

1910 में ‘फादर्स डे’ मनाने की शुरुआत होने की भी है एक कहानी

कहा जाता है फादर्स डे को साल 1910 से मनाया जा रहा है. वॉशिंगटन की एक महिला सोनोरा स्मार्ट डॉड ने पहली बार ‘फादर्स डे’ मनाना शुरू किया था. सुनोरा की मां नहीं थी व अपने पिता की इकलौती बेटी थी. उनके पिता ने ही उनका देखभाल किया था. वह अपने पिता से बहुत प्यार करती थी. ऐसे में एक दिन सोनोरा चर्च गई और वहां उसने मदर्स डे को लेकर उपदेश सुना. इस दौरान उसने अपने पिता के लिए खास दिन मनाने यानी ‘फादर्स डे’ सेलिब्रेट करने का सोचा. जिसके बाद से ‘फादर्स डे’ 1910 से मनाया जा रहा है.

जून में ही क्यों मनाया जाता है?

सोनोरा के पिता का जन्म जून में ही हुआ था, लिहाजा उसने इस दिन को जून में सेलिब्रेट करने का फैसला किया. सोनोरा ने इस दिन को जून के महीने में मनाए जाने के लिए एक याचिका दायर की. इस याचिका के लिए चर्च के सदस्‍यों को मनाया भी. लेकिन उसकी याचिका को मंजूरी नहीं मिली. हालांकि सोनोरा अपने पिता से लगाव के चलते वह ठान चुकी थी कि उसकी मां नहीं है तो पिता के लिए वो खास दिन जरुर सेलिब्रेट करेगी. फिर इसके लिए उसने एक कैंपेन की शुरुआत की. जिसके बाद उसने 19 जून 1910 को पहली बार फादर्स डे सेलिब्रेट किया.

‘फादर्स डे’ बना नेशनल हॉलिडे
1966 में अमेरिकन राष्ट्रपति लिंडन बी. जॉनसन ने जून के तीसरे रविवार को पिताओं के सम्मान में पहली राष्ट्रपति उद्घोषणा जारी की. फादर्स डे को नेशनल हॉलिडे बनाने का काम राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन के समय में हुआ. उन्होंने ही फादर्स डे को एक स्थायी नेशनल हॉलिडे बनाने वाले कानून पर हस्ताक्षर किया. जिसके बाद ‘फादर्स डे’ पर नेशनल हॉलिडे घोषित किया गया.

क्या है इस दिन का महत्व
माता-पिता के प्यार और त्याग को कभी भी शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है. माता-पिता का प्यार और आशीर्वाद हमारे जीवन में बहुत अनमोल है. ऐसे में यह दिन ‘फादर्स डे’ पिता के समर्पण और प्यार के प्रति सम्मान और खुशी जाहिर करने का दिन है। इस दिन हम अपने पिता के साथ कुछ वक्त गुजार कर उनके साथ खुशियों को बांटते हैं. इस दिन बच्चे अपने पिता को उपहार देकर इस दिन को खास बनाते हैं.

Bebak News Live

Written by Bebak News Live

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Himachal Pradesh News: भीषण गर्मी से बचने के लिए मनाली में लगी टूरिस्टों की भीड़

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों का होगा अंत… अमित शाह से बनाया मास्टर प्लान, सुरक्षा को लेकर करेंगे उच्च स्तरीय बैठक