Amit Shah: जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रहे आतंकी हमलों के बाद केंद्र सरकार एक्शन मोड में नजर आ रही है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को सुरक्षा स्थित और अमरनाथ यात्रा की तैयारियों की समीक्षा को लकर उच्च स्तरीय बैठक करेंगे. जम्मू-कश्मीर के रियासी, कठुआ और डोडा में हुए आतंकी हमले में 10 लोगों की जान चली गई. इसके बाद से ही प्रशासान अर्लट मोड पर है. जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा व्यव्स्था को बढ़ा दिया गया है.
प्रधानमंत्री ने भी की थी उच्च स्तरीय बैठक
उच्च स्तरीय बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल, जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल मनोज सिन्हा, सेना और सीआरपीएफ के भी कई अधिकारी शामिल होंगे. बता कि बैठक से पहले अधिकारियों ने गृह मंत्री को
मौजूदा सुरक्षा स्थितियों से अवगत कराया. वहीं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा स्थित को लेकर एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की थी. जिसमें एनएसए अजीत डोभाल समेत कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए थे. पीएम मोदी ने आतंकवादी गतिविधियों से निपटने और क्षेत्र की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लागू की जा रही रणनीतियों के बारे में भी चर्चा की थी.
4 दिनों में चार आतंकी घटनाएं
जम्मू-कश्मीर के रियासी, कठुआ और डोडा में पिछले 4 दिनों में चार आतंकी घटनाएं हुई हैं. इस घटना में 9 श्रद्धालुओं की जान चली गई. 1 जवान शहीद हुआ और 2 आतंकी मारे गए. वहीं, 6 जवानों समेत कुल 49 लोग घायल हुए. हमले के बाद जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.अमरनाथ यात्रा के तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए भी राज्य में सतर्कता बढ़ा दी गई है.