Uttar Pradesh : जिले के निवाड़ी थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति का शव खेत से बरामद किया गया है। पुलिस के अनुसार, इस घटना में यह बताया गया है कि व्यक्ति ने अपने पड़ोसी को आग लगाने की कोशिश की, लेकिन वह खुद झुलस गया और मौत हो गई। सीताराम के शरीर पर जलने के निशान मिले हैं, इससे स्पष्ट हो रहा है कि उसकी मौत आग लगने से हुई है। उसके बाद नेपाल को भी झुलसने की वजह से उसे अस्पताल में भर्ती किया गया है।
मोदीनगर के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि शुक्रवार सुबह निवाड़ी थाना क्षेत्र में पटला गांव के एक खेत में सीताराम (75) नामक व्यक्ति का शव मिला। उनके अनुसार पता चला कि सीताराम के शरीर पर जलने के निशान थे। पुलिस का कहना है कि पहली नजर में ऐसा लगता है कि जलने की वजह से ही उसकी मौत हुई। एसीपी ज्ञान प्रकाश राय के अनुसार पुलिस ने जांच में यह खोजा कि सीताराम के पड़ोसी नेपाल सिंह (72) को भी किसी ने सोते समय पेट्रोल फेंककर आग लगा दी थी, जिससे वह घायल हो गया