in , , ,

Uttar Pradesh : पड़ोसी को जलाना चाहता था, बदले में खुद ही आग के लपेटे में आने से चली गई जान

Ghaziabad, Uttar pradesh, man burnt to death
Uttar Pradesh : जिले के निवाड़ी थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति का शव खेत से बरामद किया गया है। पुलिस के अनुसार, इस घटना में यह बताया गया है कि व्यक्ति ने अपने पड़ोसी को आग लगाने की कोशिश की, लेकिन वह खुद झुलस गया और मौत हो गई। सीताराम के शरीर पर जलने के निशान मिले हैं, इससे स्पष्ट हो रहा है कि उसकी मौत आग लगने से हुई है। उसके बाद नेपाल को भी झुलसने की वजह से उसे अस्पताल में भर्ती किया गया है।
मोदीनगर के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि शुक्रवार सुबह निवाड़ी थाना क्षेत्र में पटला गांव के एक खेत में सीताराम (75) नामक व्यक्ति का शव मिला। उनके अनुसार पता चला कि सीताराम के शरीर पर जलने के निशान थे। पुलिस का कहना है कि पहली नजर में ऐसा लगता है कि जलने की वजह से ही उसकी मौत हुई। एसीपी ज्ञान प्रकाश राय के अनुसार पुलिस ने जांच में यह खोजा कि सीताराम के पड़ोसी नेपाल सिंह (72) को भी किसी ने सोते समय पेट्रोल फेंककर आग लगा दी थी, जिससे वह घायल हो गया

सहायक पुलिस आयुक्त ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि सीताराम और नेपाल सिंह के बीच निजी दुश्मनी थी और गुरुवार की रात सीताराम ने नेपाल सिंह को जलाने की कोशिश की थी, जिसके परिणामस्वरूप वह भी झुलस गये। राय ने बताया कि तीन महीने पहले सीताराम ने नेपाल सिंह के घोड़े पर जलता हुआ कपड़ा फेंका था, जिससे उनके बीच झगड़ा हुआ था। उन्होंने इसके बाद बताया कि नेपाल सिंह को अस्पताल में भर्ती किया गया है, जबकि सीताराम ने मौके से भागकर खेत में अपने आपको जलाकर जान दे दी। पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है।

Bebak News

Written by Bebak News

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Italian pm meloni, pm modi, g7 summit, g7 summit meaning

PM Modi in G7 Summit : G7 समिट में फिर से वायरल हुई प्रधानमंत्री मोदी और मैलोनी की सेल्फी, जिसमें दोनों ने जमकर पोज़ दिया

Bihar River Boat Drowning, Ganga Dussehra, Patna Umanath Ghat

Bihar में डूबी 17 लोगों से भरी नाव, गंगा दशहरा मनाने जा रहे थे श्रद्धालु