in

Eid al-Adha में व्यापारियों की चांदी, जानिए कैसे होता है सबसे बड़ी बकरा मंडी में बकरों का पालन पोषण

Bakro Ki Demand: ईद-उल-अजहा नजदीक है. इस मौके पर कुर्बानी के लिए बड़ी संख्या में बकरे कश्मीर समेत इस्लामिक देशों में लाए जा रहे हैं. कश्मीर में रोजाना आने वाली जानवरों के 70 से 80 ट्रकों में ज्यादातर राजस्थान और मुंबई से हैं.

Eid al-Adha में व्यापारियों की चांदी,

Bakro Ki Demand: ईद-उल-अजहा (Eid al-Adha ) इस्लाम में मनाए जाने वाले दो बड़े त्योहारों में एक है. ये पूरे देश में 17 जून को मनाया जाएगा. इसीलिए इस मौके पर कुर्बीनी के लिए बड़ी संख्या में कश्मीर से जानवर लाए जा रहे हैं. श्रीनगर के ईदगाह में सबसे बड़ी मंडी है. यहां देश भर से अच्छी क्वालिटी की भेड़-बकरियां लाई जा रही हैं. कश्मीर बूचर्स यूनियन को उम्मीद है कि त्योहार के दौरान कुर्बानी के लिए जानवरों की मांग बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि नियमों में बदलाव से जानवरों का व्यापार आसान हुआ है.

कहां है सबसे बड़ी बकरा मंडी?

बकरा ईद पर बकरों की खरीद और बिक्री का काम शुरू हो चुका है. इस खास मौके पर लोग अपने घरों में पहले से ही कई बकरे खरीद कर रख लेते हैं. कई जगहों पर दो बकरों की ब्रिकी में कॉम्पिटिशन चल रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि देश में सबसे बड़ी बकरा मंडी कहा है? दरअसल, बकरों की सबसे बड़ी मंडी मुंबई की देवनार मंडी को कहा जाता है. यहां पर सबसे ज्यादा डिमांड अलवर के मेवात क्षेत्र के बकरों की रहती है, जिन्हें विदेश भी भेजे जाते हैं. इससे बकरा पालकों को भी अच्छा मुनाफा हो रहा है.

इस्लामिक देशों में भेजे जाते हैं बकरे

बकरीद पर भारत से बकरे इस्लामिक देशों में भी जाते हैं. कुर्बानी के लिए विदेशों में जाने वाले बकरों में अलवर के मेवात क्षेत्र के बकरों को पसंद किया जाता है. अलवर मेवात से जाने वाले बकरों की कीमत करीब 40 से 45 हजार रुपए तक लगाई जाती है. दुकानदार अलवर के बकरों की बढ़ती मांग का फाएदा भी उठाते हैं. इसीलिए मंडी में बकरों की अच्छी कीमत मिलने से यहां के लोग बकरा पालन का व्यवसाय भी करते हैं. ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों का मानना है कि ईद पर बकरों की बिक्री से अच्छी आय होती है. अलवर जिले के रसगण गांव में सबसे ज्यादा बकरे पालने का काम किया जाता है.

Bebak News Live

Written by Bebak News Live

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Hijab Row Kolkata: शिक्षिका को हिजाब पहनने से रोका तो कॉलेज जाना किया बंद, बोलीं- हिजाब नहीं तो क्लास नहीं

Desi Cold Drink: लू से बचाती है जौ से बनी ये देसी डिश, बेहद आसान है बनाना, जान लीजिए बनाने का तरीका