13 June, 2024
Rajasthan News : जयपुर (राजस्थान) के शिवाजी नगर में हिंदुओं ने अपने घरों के बाहर पोस्टर लगाए हैं. इनमें गैर हिंदुओं को घर नहीं बेचे जाने की बात लिखी गई है. इसके साथ ही जयपुर की भट्टा बस्ती इलाके के शिवाजी नगर में लगे इस पोस्टर में ‘सनातनी’ लोगों से हिंदुओं का ‘पलायन’ रोकने की भी अपील की गई है. इलाके में रहने वाले लोगों के मुताबिक, ‘सर्व हिंदू समाज’ के नाम से लगाए गए पोस्टर्स में सनातनियों से पलायन रोकने की अपील की गई है. वहां के निवासियों का आरोप है कि इलाके में घर खरीदने वाले कुछ लोग दूसरों के लिए परेशानी पैदा कर रहे हैं.
गैर हिंदुओं को नहीं बेचें मकान
भट्ठा बस्ती के लोगों के घरों के बाहर लगे इन पोस्टर्स में लिखा है- ‘सभी सनातनियों से अपील है, पलायन को रोकें. सभी हिंदु बहनों और भाइयों से निवेदन है कि वो अपना मकान गैर-हिंदुओं को ना बेचें’.
महिलाओं को हो रही परेशानी
बस्ती में रहने वाले लोगों का कहना है कि हमारे इलाके का माहौल खराब होता जा रहा है. जो लोग मकान खरीद रहे हैं उनकी वजह से महिलाओं को परेशानी हो रही है. उन्होंने बताया कि गलियों में लोगों की टोली जमा होती है. जब इस बात का विरोध किया जाता है तब, वो लोग झगड़ा करना शुरू कर देते हैं.