in , , ,

Mumbai Ice Cream Case: आइसक्रीम में मिली कटी उंगली, FSL टीम करेगी आगे की जांच

मुंबई के मलाड इलाके में एक डॉक्टर ने आइस्क्रीम ऑर्डर की थी, जिसमें अंदर नाखून के साथ मांस का एक टुकड़ा मिला, पुलिस ने (13 जून) गुरूवार को यह जानकारी दी.

Mumbai Ice Cream Case: आइसक्रीम में मिली कटी उंगली, FSL टीम करेगी आगे की जांच

 

Mumbai Ice Cream Case: मुंबई में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, मलाड इलाके में रहने वाले एक डॉक्टर ने ऑनलाइन एप के जरिए तीन आइसक्रीम कोन ऑर्डर किए थे. इसमें एक कोन बटरस्कॉच था. डॉक्टर ने जब आइसक्रीम को खाया, तो उसमें इंसानी अंगुली का टुकड़ा निकला. वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रवींद्र अदाणे ने बताया कि नाखून लगा मांस का टुकड़ा करीब डेढ़ सेंटीमीटर का है. साथ ही पुलिस ने इस मामले की और छांन बीन की तो पता चला कि मलाड में एक Yummo Ice Cream नाम की कंपनी है, जहां से यह आइस्क्रीम डिलीवर हुई.

क्या है पूरा मामला?

मुंबई के मलाड में 12 जून को एक डॉक्टर (ब्रेंडन फेराओ) ने ऑनलाइन एप के जरिए तीन बटरस्कॉच आइसक्रीम ऑर्डर की, जिसमें से एक आइसक्रीम के अंदर इंसानी अंगुली का टुकड़ा मिला. इसके बाद आननफानन में डॉक्टर ने मुंबई पुलिस से शिकायत दर्ज करवाई. इसके बाद Yummo Ice Cream कंपनी के खिलाफ (IPC) की धारा 272 (बिक्री के लिए इच्छित खाद्य या पेय में मिलावट), 273 (हानिकारक खाद्य और पेय की बिक्री) और 336 (दूसरों के जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालने वाला कार्य) के तहत मामला दर्ज किया.

पुलिस कर रही हैं जांच

वहीं इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में आइसक्रीम में इंसान की अंगुली पुलिस को भी दिखाई दी. इसके बाद इसे FSL (Forensic Science Laboratory) के पास जांच के लिए भेज दिया गया है. पुलिस का कहना है कि इस मामले की जांच काफी गंभीरता से की जा रही है.

Bebak News Live

Written by Bebak News Live

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

delhi water crisis, tanker mafia, supreme court, AAP government, affidavit, haryana

Delhi Water Crisis : जल संकट को लेकर अतिशी के तीखे ताव, मांगा हरियाणा से जवाब…

 सिंचाई विभाग द्वारा छोटी गण्डक नदी को किया गया पुनर्जीवित