in ,

Karan Johar Reaction on Thappad Kand: कंगना ने जीता इलेक्शन तो दुश्मन बने दोस्त! करण जौहर ने थप्पड़ कांड पर किया रिएक्ट

Karan Johar Reaction on Thappad Kand: कंगना रनौत का थप्पड़ कांड सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. इसे लेकर तमाम सेलिब्रिटीज प्रतिक्रिया दे रहे हैं. अब इस पर कंगना के दुश्मन कहे जाने वाले डायरेक्टर करण जौहर का रिएक्शन भी सामने आया है.

Karan Johar Reaction on Thappad Kand
Karan Johar Reaction on Thappad Kand

13 June, 2024

Karan Johar Reaction on Thappad Kand: कंगना रनौत ने राजनीति में उतरते ही परचम लहरा दिया. हिमाचल की मंडी लोकसभा सीट से जीतकर कंगना राजनीति में अपनी पहली पारी शुरू कर चुकी हैं. हालांकि, इस जीत के बाद ही कंगना रनौत के साथ चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कुछ ऐसा हुआ कि वो सोशल मीडिया पर छा गईं. दरअसल, एक CISF महिला जवान ने कंगना को थप्पड़ मार दिया. ये वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैला. इसे लेकर कई सेलिब्रिटीज अब तक अपना रिएक्शन दे चुके हैं. अब इस लिस्ट में कंगना रनौत के जानी दुश्मन कहे जाने वाले निर्माता-निर्देशक करण जौहर का नाम भी जुड़ चुका है.

करण जौहर का बयान

एक्ट्रेस-पॉलिटिशियन कंगना रनौत थप्पड़ कांड मामले में अब तक कई सेलिब्रिटीज उनका सपोर्ट करते हुए इस इंसीडेंट को गलत ठहरा चुके हैं. अब करण जौहर ने भी कंगना का सपोर्ट करते हुए कहा है कि वो किसी भी तरह की हिंसा का समर्थन नहीं करते. चाहे वो भाषाई हो या फिजिकल.

करण को बताया था ‘मूवी माफिया’

करण जौहर और कंगना रनौत के बीच सालों से छत्तीस का आंकड़ा रहा है. बॉलीवुड की क्वीन कंगना ने करण के पॉपुलर टॉक शो ‘कॉफी विद करण’ पर ही उन्हें नेपोटिज्म का जिम्मेदार ठहरा दिया था. यहां तक कि कंगना ने करण को ‘मूवी माफिया’ तक कहा था.

यह भी पढ़ेंः

Bebak News Live

Written by Bebak News Live

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Mata Vaishno Update : अब हेलिकॉप्टर से होंगे माता वैष्णो देवी के दर्शन, 18 जून से दी जाएगी सुविधा

Rajasthan News : जयपुर के इस इलाके में लोगों ने घरों पर चिपकाए पोस्टर, लिखा- ‘गैर हिंदुओं को घर ना बेचने की अपील’