in , , ,

‘मोदी राज में पैसे दो पेपर लो का हो रहा खेल…’ Mallikarjun Kharge ने मोदी पर कसा तीखा तंज

Mallikarjun Kharge, Mallikarjun Kharge on NEET, NEET Exam 2024
नई दिल्ली : नीट परीक्षा में गड़बड़ी के मामले को लेकर देश में विवाद उठा हुआ है। स्टूडेंट्स के अलावा राजनैतिक दलों में भी इस विषय पर गहरी चर्चा हो रही है। कांग्रेस पार्टी के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने गुरुवार को राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) में हो रही कथित अनियमितताओं पर नरेंद्र मोदी पर आलोचना की है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के कार्यों के कारण NEET-UG 2024 परीक्षा में बैठने वाले 24 लाख छात्रों का भविष्य खतरे में है।
खड़गे ने एक बयान में कहा कि “NEET परीक्षा में केवल ग्रेस मार्क्स की समस्या नहीं है। यहां धांधली हुई है, पेपर लीक हुए हैं, और भ्रष्टाचार हुआ है। NEET परीक्षा में बैठे 24 लाख छात्र-छात्राओं का भविष्य मोदी सरकार के कारनामों से खतरे में पड़ गया है। परीक्षा केंद्र और कोचिंग सेंटर के बीच एक गठजोड़ बन चुका है, जिसमें ‘पैसे दो-पेपर लो’ का खेल खेला जा रहा है।”

कांग्रेस नेता ने कहा कि मोदी सरकार नीटा को जिम्मेदारी देकर अपनी जवाबदेही से पीछे हट नहीं सकती है। उन्होंने कहा कि NEET घोटाले के मामले में सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में एक निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।

पोस्ट में उन्होंने आगे कहा कि मोदी सरकार अपने कारनामों की जिम्मेदारी NTA के कंधों पर डालकर अपनी जवाबदेही से पीछे नहीं हट सकती है। कांग्रेस पार्टी पूरे NEET घोटाले की सुप्रीम कोर्ट में निगरानी में निष्पक्ष जांच की मांग करती है। जांच के बाद दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए और लाखों छात्र-छात्राओं को मुआवजा देकर उनका साल बर्बाद होने से बचाया जाए। पिछले 10 वर्षों में मोदी सरकार ने पेपर लीक और धांधली से करोड़ों युवाओं का भविष्य बर्बाद किया है।
Bebak News

Written by Bebak News

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ajit Doval, Ajit Doval NSA, Ajit Doval latest news, PM Modi

लगातार तीसरी बार Ajit Doval को NSA के लिए चुना गया, PK मिश्रा भी बने रहेंगे प्रधान सचीव

राशिफल शुक्रवार 14 जून, 2024