in

Kathua Encounter : कठुआ आतंकवादी हमले में दूसरे आतंकी की गई जान, बैग से मिली पाकिस्तानी चॉकलेट, और चपाती के साथ एक लाख का कैश

कठुआ में हुए आतंकवादी हमले में एक और आतंकवादी को ढेर दिया गया है। इसके साथ ही, इस हमले के बाद एक बड़ा खुलासा भी हुआ है, जिसमें मारे गए आतंकी का पाकिस्तान से सीधा कनेक्शन पाया गया है।

jammu, jammu kashmir, doda, terrorist attack, terrorism, operating base, indian army

Kathua Encounter : कठुआ में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकी को ढेर दिया गया है। इस एनकाउंटर में अब तक दो आतंकी मार गिराए गए हैं और सर्च ऑपरेशन को और तेज किया गया है। कठुआ जिले के एक गांव में हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन की शुरुआत की थी।

हीरानगर सेक्टर के सैदा सुखल गांव पर मंगलवार शाम आतंकवादियों ने हमला किया था। इस हमले में सीआरपीएफ का एक जवान भी शहीद हो गया। कठुआ में आतंकियों की गोलीबारी में जम्मू कश्मीर के डीआईजी रैंक और एसएसपी रैंक के दो अधिकारियों की कार भी जद में आ गई थी, लेकिन अधिकारियों ने इस हमले से बच गए थे।

आतंकी बैग-पैक से क्या मिला?

जम्मू-कश्मीर से लगातार आतंकवादी हमले की खबरें सामने आ रही हैं। कठुआ में हुए हमले के एंकाउंटर में एक आतंकी की मौत की खबर सामने आई थी, और अब उसी में आज एक और आतंकी के ढेर होने की खबर आ गई है। जिन आतंकियों के बैग में जाँच की गई, उनमें कई चीज़ें बरामद की गईं, जिससे स्पष्ट होता है कि उनका पाकिस्तान से सीधा संबंध है। बैग में एक पाकिस्तानी चॉकलेट, तीन ग्रेनेड, चना और चपाती, पाकिस्तान में बनी दवाइयाँ और इंजेक्शन, एक सिरिंज, और दो पैक ए4 बैटरियों के साथ कई राउंड गोलियां भी मिलीं। इसके अलावा, बैग में एक लाख रुपये की भारतीय करेंसी भी बरामद की गई है।

Bebak News

Written by Bebak News

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

राशिफल बुधवार 12 जून, 2024,

राशिफल गुरुवार 13 जून, 2024