Bihar School Closed: चिलचिलाती गर्मी के बीच बिहार के शिक्षा विभाग ने बड़ा फैसला किया है. दरअसल, शिक्षा विभाग ने कहा कि अब बिहार में स्कूल (Bihar School Closed) 08 जून की बजाए 15 जून को खुलेंगे. शिक्षा विभाग ने यह आदेश भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के हीटवेव (Heat Wave) को लेकर जारी चेतावनी के बाद किया है. इसके अलावा IMD (India Meteorological Department) ने आगामी 14 जून तक बिहार में भीषण गर्मी की लहर चलने की बात भी कही है. इसके बाद प्रदेश के सभी जिलों में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है.
कई जिलों में बच्चों की तबीयत खराब
शिक्षा विभाग ने हीटवेव (Heat Wave) को देखते हुए बिहार के सभी स्कूल और कोचिंग को 08 जून तक के लिए बंद करने का फैसला लिया था, जिसके बाद IMD के जरिए जारी रेड अलर्ट (Red Alert) के चलते इसे आगे बढ़ा दिया गया. इसके अलावा बिहार के शेखपुरा सहित कई जिलों में बच्चों के हीटवेव (Heat Wave) के चलते तबीयत खराब होने की खबर सामने आने लगी. स्कूलों को बंद करने की मांग शुरू हो गई. बीते एक अप्रैल से अब तक स्कूलों में लगातार अवकाश चल रहा है.
लू की वजह से हुई छुट्टी
शिक्षा विभाग ने अपने जारी आदेश में कहा कि बिहार के कई इलाकों में IMD ने 15 जून तक लू चलने की संभावना जताई है. इसे लेकर 16 जून से स्कूल के कुछ टाइम टेबल में भी बदलाव किया जाएगा. इधर प्रचंड गर्मी को देखते हुए शासन ने पहले 8 जून तक के लिए ही स्कूल बंद किए थे, लेकिन स्थिती को देखते हुए इसे बदला जा रहा है और अभी भी गर्मी से राहत नहीं मिलने की वजह से एक बार फिर छुट्टियां बढ़ा दी गई है.
10 जून को IMD ने दी थी चेतावनी
10 जून को IMD पटना ने आगामी 04 दिनों तक भीषण गर्मी का अलर्ट जारी किया था. IMD के मुताबिक राज्य के दक्षिण-पश्चिम और दक्षिण- मध्य के इलाके में भीषण लू के आसार हैं. लू के प्रभाव को देखते हुए IMD ने कई इलाकों में रेड अलर्ट (Red Alert) जारी कर दिया है. IMD ने राज्य के दक्षिण-पूर्व भाग के लिए ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) और बिहार के कई इलाकों में येलो अलर्ट भी जारी किया गया है.