PM Modi Oath Ceremony : आज शाम के करीब 7 बजकर 15 मिनट पर राषट्रपति भवन पर शपथ ग्रहण समारोह की शुभ शुरूआत हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में बॉलीवुड से लेकर साउथ तक के की बड़े चहरे नज़र आए।
नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के लिए इस बार विशिष्ट अतिथियों को निमंत्रण भेजा गया है। इससे पहले भी नरेंद्र मोदी के शपथ समारोह को पूरे उत्साह के साथ आयोजित किया गया था। आइए अब आपको बतातें हैं उन लोगों के बारे में जिन्हें 2019 और 2014 में आमंत्रित किया गया था। इस बार का निमंत्रण पिछले शपथ समारोह से कैसे अलग होगा।
इस मौके पर बॉलीवुड किंग शाहरुख खान ब्लैक कलर की शेरवानी पहने ब्लैक गॉगल में नज़र आए। इसके साथ ही दमदार अभिनेता अक्ष्य कुमार भी प्रधानमंत्री मोदी के शपऑथ समारोह में राष्ट्रपति भवन पहुंचे हुए दिखाई दिए। उस मौके पर वे पिंक कलर की शर्ट और ब्लैक पैंट में फॉर्मल लुक में नज़र आए। वहीं चर्चाओं में शुमार कंगना रनौत भी इस मौके की साक्षी बनी।
कंगना को गोल्डन कलर की चमकदार साड़ी में मैचिंग नेकलेस और ईयरिंग्स में देखा गया। वही सुपरस्टार रजनीकांत ने भी इस मौके पर अपनी उपस्थिति से समारोह में अगल ही रोशनी बिखेरते हुए नज़र आए। इसके अलावा वहां पर मुकेश अंबानी, अनंत अंबानी, विक्रांत मैसी, राजकुमार हिरानी के साथ प्रसुन जोशी और सुरेश गोपी भी नज़र आए।