in , , , ,

PM Modi Oath Ceremony : पीएम मोदी के शपथ समारोह में शाहरूख खान समेत बॉलीवुड से लेकर साउथ के कई सितारे आए नज़र

 आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार पीएम पद की शपथ ग्रहण की जिसमें बॉलीवुड की कई जानी मानी हस्तियां दिखाई दी।

Akshay Kumar, Vikrant Massey, PM Modi Oath Ceremony, Shah Rukh Khan, Rajkumar Hirani

PM Modi Oath Ceremony : आज शाम के करीब 7 बजकर 15 मिनट पर राषट्रपति भवन पर शपथ ग्रहण समारोह की शुभ शुरूआत हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में बॉलीवुड से लेकर साउथ तक के की बड़े चहरे नज़र आए।

नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के लिए इस बार विशिष्ट अतिथियों को निमंत्रण भेजा गया है। इससे पहले भी नरेंद्र मोदी के शपथ समारोह को पूरे उत्साह के साथ आयोजित किया गया था। आइए अब आपको बतातें हैं उन लोगों के बारे में जिन्हें 2019 और 2014 में आमंत्रित किया गया था। इस बार का निमंत्रण पिछले शपथ समारोह से कैसे अलग होगा।

Shah Rukh Khan, Kangana Ranaut, Akshay Kumar, Rajinikanth, arrive at  Narendra Modi's swearing-in ceremony. Watch | Bollywood - Hindustan Times

इस मौके पर बॉलीवुड किंग शाहरुख खान ब्लैक कलर की शेरवानी पहने ब्लैक गॉगल में नज़र आए। इसके साथ ही दमदार अभिनेता अक्ष्य कुमार भी प्रधानमंत्री मोदी के शपऑथ समारोह में राष्ट्रपति भवन पहुंचे हुए दिखाई दिए। उस मौके पर वे पिंक कलर की शर्ट और ब्लैक पैंट में फॉर्मल लुक में नज़र आए। वहीं चर्चाओं में शुमार कंगना रनौत भी इस मौके की साक्षी बनी।

कंगना को गोल्डन कलर की चमकदार साड़ी में मैचिंग नेकलेस और ईयरिंग्स में देखा गया। वही सुपरस्टार रजनीकांत ने भी इस मौके पर अपनी उपस्थिति से समारोह में अगल ही रोशनी बिखेरते हुए नज़र आए। इसके अलावा वहां पर मुकेश अंबानी, अनंत अंबानी, विक्रांत मैसी, राजकुमार हिरानी के साथ प्रसुन जोशी और सुरेश गोपी भी नज़र आए।

Bebak News

Written by Bebak News

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ajit pawar, Maharashtra News, NCP, praful patell, Rohit Pawar, Sunil Tatkare

मोदी की नई कैबिनेट में नहीं मिलेगी NCP को जगह ? शरद पवार ने मोदी पर जताई नाराज

Chhattisgarh, Chhattisgarh election result, Chhattisgarh ki khabren, loksabha election result

Viral News : इस शख्स की उम्मीद पर खरी उतरी बीजेपी, जीत के बाद ही मंदिर में काटकर चढ़ाई उंगली