in , ,

PM मोदी ने राजघाट पर महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि, यहां जानिए शपथ ग्रहण समारोह से पहले का शेड्यूल

Narendra Modi Swearing-in Ceremony: शपथ ग्रहण समारोह से पहले पीएम नरेन्द्र मोदी ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की. श्रद्धांजलि देने के बाद पीएम मोदी अटल स्माधि भी जाएंगे.

PM मोदी ने राजघाट पर महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि,

BJP, Narendra Modi, NDA, Lok Sabha Election Result 2024

Narendra Modi Swearing-in Ceremony: लोकसभा चुनाव 2024 का परिणाम आने के बाद रविवार (9 जून) को NDA की लगातार तीसरी बार सरकार बनने जा रही है. नरेन्द्र मोदी आज शाम 7:15 बजे रिकॉर्ड तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ (Narendra Modi Swearing-in Ceremony) लेंगे. शपथ ग्रहण से पहले नरेन्द्र मोदी राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान हरदीप सिंह पुरी भी मौजूद रहे.दरअसल, नरेन्द्र मोदी 9 जून को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंने जा रहे हैं.

PM के साथ मंत्रिपरिषद के सदस्य भी लेंगे शपथ

देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के बाद नरेन्द्र मोदी उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे राजनेता होंगे. लोकसभा चुनाव में BJP को अपने दम पर पूर्ण बहुमत नहीं मिला है. ऐसे में केंद्र में BJP के सहयोगी दलों के साथ NDA की सरकार बनने जा रही है. नरेन्द्र मोदी के साथ-साथ उनके मंत्रिपरिषद के सदस्य भी आज शपथ लेंगे.

‘नो फ्लाइंग जोन घोषित’

नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह (Narendra Modi Swearing-in Ceremony) से पहले राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में तैयारियां जोरों पर हैं. दिल्ली पुलिस के लगभग 1100 यातायात पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है. इसके अलावा NSG कमांडो, ड्रोन और स्नाइपर भी मेगा इवेंट के लिए राष्ट्रपति भवन की सुरक्षा करेंगे. इसके अलावा दिल्ली में ‘नो-फ्लाइंग’ जोन घोषित किया गया है. किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए दिल्ली पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है.

खरगे शप‍थ ग्रहण समारोह में होंगे शामिल

कांग्रेस अध्‍यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे आज शाम होने वाले प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. हालांकि, 08 जून तक कहा जा रहा था कि कांग्रेस को शपथ ग्रहण समारोह के लिए निमंत्रण नहीं मिला है.

Bebak News Live

Written by Bebak News Live

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Manipur News: ‘मणिपुरी पोनी’ के संरक्षण के लिए हर जिले में बनाए जा रहे हैं पोलो मैदान

Sonia Gandhi ने क्यों ठुकराया था प्रधानमंत्री पद? ऐसा रखे थे राजनीति में पांव