नरेंद्र मोदी की नई सरकार का रविवार (9 जून) को शपथग्रहण होने जा रहा है।इस बीच ऐसी अटकलें हैं कि मोदी कैबिनेट में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार की अगुवाई वाली एनसीपी को जगह नहीं मिलेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज जब लोक कल्याण मार्ग स्थित आवास पर संभावित मंत्रियों के साथ बैठक की तो इसमें एनसीपी की ओर से कोई मौजूद नहीं था। बताया जा रहा है कि केंद्र की नई सरकार में शामिल होने के लिए कोई कॉल न आने से NCP प्रमुख अजित पवार के नाराज हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस दिल्ली में NCP सांसद सुनील तटकरे के घर पहुंचे। बताया जा रहा है कि एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल और छग्गन भुजबल भी यहां मौजूद हैं। सुनील तटकरे रायगढ़ लोकसभा सीट से चुनाव जीते हैं तो वहीं, प्रफुल्ल पटेल राज्यसभा के सदस्य हैं। आपको बता दें कि मोदी की सुबह की मीटिंग के बाद पवार गुट में नाराजगी बनी हुई है।
शरद गुट ने कसा तंज
शरद गुट ने रोहित पवार पर तंज कसते हुए कहा कि, ”अजित दादा की ताकत कम कर दी गई है. बीजेपी संदेश देना चाहती है कि हमें आपका फायदा नहीं हुआ. अजित दादा को बीजेपी से आगे चलकर बीजेपी के चिन्ह पर लड़ना होगा. दादा के साथ प्रफुल्ल पटेल का सबसे ज्यादा फायदा हुआ है. ED की जांच भी बंद हुई और राज्यसभा भी मिली”.