in , , , ,

PM Oath Ceremoney : PM मोदी के शपथ समारोह में सुरक्षा को दिया गया अहम स्थान, जानें दो दिन तक दिल्ली में कैसा रहेगा नज़ारा

नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद पर विराजमान होने जा रहे हैं

PM Oath Ceremoney : जैसाकि आप सभी जानते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद के लिए नियुक्त किए गए हैं जिसके तहत पूरे NDA गठबंधन में जश्न का माहौल नज़र रहा है और कल पीएम मोदी एक बार फिर से प्रधानमंत्री बनने की शपथ लेने जा रहे हैं।

देश की राजधानी दिल्ली में शपथ समारोह के मौके पर बेहद कठिन सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। 9 और 10 जून को दिल्ली में नो फ्लाइंग जोन की घोषणा की गई है। राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह के लिए सख्त सुरक्षा की जा रही है। राजधानी को हाई अलर्ट में रखा गया है और राष्ट्रपति भवन में अभेद्य सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं।

जमीन से लेकर आसमान तक सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा गया है। शपथ ग्रहण समारोह की सुरक्षा में एसपीजी, राष्ट्रपति के सुरक्षा गार्ड, आईटीबीपी, दिल्ली पुलिस, और खुफिया विभाग की टीमें, साथ ही अर्द्धसैनिक बलों के जवानों और एनएसजी के ब्लैक कैट कमांडो और एनडीआरएफ की टीमें, सभी मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी पर मौजूद रहेंगी।

एंटी ड्रोन सिस्टम और स्नाइपर्स रहेंगे तैनात

इस बार के लोकसभा चुनाव काफी खास रहे। प्रधानमंत्री मोदी कल के दिन शपथ लेंगे इसको देखते हुए उनकी सुरक्षा के लिए विशेष इंतज़ाम किए गए हैं। ऐसे तकनीकी उपाय सुरक्षा को मजबूती प्रदान कर सकते हैं और आपत्तियों को भी पहचान सकते हैं। ध्यान देने वाली बात है कि यह सभी उपाय लोगों और संपत्ति को सुरक्षित रखने में मदद कर सकते हैं, लेकिन इसके साथ ही यह महत्वपूर्ण है कि इनका उपयोग जिम्मेदारी और न्याय से हो।

Bebak News

Written by Bebak News

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Delhi Water Crisis: गीता कॉलोनी समेत कई हिस्सों में पानी का संकट जारी, बूंद-बूंद को तरस रहे हैं लोग

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष बने Rahul Gandhi, कांग्रेस कार्य समिति की बैठक से पहले कई नेताओं ने की मांग