in , ,

Bihar News: मधुबनी में शराब तस्करों ने पुलिस की टीम पर किया हमला, दो अफसर को मारी गोली

Bihar News: बिहार के मधुबनी में शराब तस्कर का पीछा करते समय पैंथर पुलिस टीम के दो अफसरों को गोली लग गई. घायल अधिकारी महमूद आलम और राहुल सिंह को गंभीर हालत में सदर अस्पताल रेफर किया गया है.

मधुबनी में शराब तस्करों ने पुलिस की टीम पर किया हमला, दो अफसर को मारी गोली

Bihar News: बिहार में पूर्ण शराबबंदी है, लेकिन शराब तस्कर इस बात को मानने के लिए तैयार नहीं हैं, शायद यही कारण है कि शराब की तस्करी ये लोग बेखौफ होकर करते हैं और पुलिस से भी नहीं डरते हैं, लेकिन अब ऐसे में पुलिस जब कार्रवाई करती है तब उल्टे पुलिस कर्मियों पर ही हमला बोल देते हैं. ताजा मामला मधुबनी से आ रही है, जहां शराब तस्करों ने पैंथर मोबाइल टीम के जवानों को गोली मार दी है. एक जवान की हालत गंभीर बनी हुई है.

नरार ट्रेनिंग चौक के पास हुआ हमला

गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस अधिकारी महमूद आलम और राहुल कुमार ने बाकी पुलिस कर्मियों के साथ तस्करों का पीछा करना शुरू कर दिया, जैसे ही टीम नरार ट्रेनिंग चौक के पास पहुंची, घात लगाए बैठे अपराधियों ने अधिकारियों पर गोलियां चला दीं, जिसमें महमूद आलम और राहुल सिंह घायल हो गए. हालांकि हमलावर मौके से भागने में सफल रहे.

स्थानीय लोगों को घायल अधिकारियों ने पहुंचाया अस्पताल

मधुबनी के लोगों ने घायल अधिकारियों को जयनगर अस्पताल पहुंचाया. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक, जयनगर पुलिस स्टेशन को खुफिया जानकारी मिली थी कि शराब तस्कर नेपाल से नरार गांव के रास्ते भारत में शराब की खेप ले जाने की योजना बना रहे हैं.

शराब तस्कर हथियार लहराते हुए मौके से हुए फरार

पैंथर मोबाइल टीम के दो जवानों को गोली मार दी. गोली लगने से एक जवान की हालत गंभीर बनी हुई है. दोनों पुलिस जवानों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस पर हमला करने के बाद सभी शराब तस्कर हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गये.

Bebak News Live

Written by Bebak News Live

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Kashmir Tourism: कश्मीर घाटी बनी टूरिस्टों की सबसे पसंदीदा जगह, इस साल टूटेंगे टूरिज्म के सारे रिकॉर्ड

Summer Special: गर्मियों के लिए बेस्ट फूड कोल्ड नूडल सूप, मिनटों में बनकर हो जाता है तैयार