Varanasi Seat: वाराणसी लोकसभा सीट पर पूरे देश की नज़रें टिकी हुई हैं। क्योंकि इस संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करते हैं। वाराणसी में पीएम मोदी के सामने ‘इंडिया’ गठबंधन की ओर से यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय चुनौती दे रहे हैं। इनके अलावा बसपा के अतहर जमाल लारी और अपना दल कमेरावादी के गगन प्रकाश यादव भी चुनावी मैदान में हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगभग 40000 वोटों से आगे चल रहे हैं।
बीजेपी 2024 में पीएम मोदी (वाराणसी लोकसभा सीट) की जीत का आंकड़ा बढ़ाकर एक नया कीर्तिमान स्थापित करने की तैयारी में है। पिछले दो चुनावों (2014, 2019) में मुकाबला एकतरफा रहा है। ऐसे में इस बार देखना दिलचस्प होगा कि अजय राय प्रधानमंत्री मोदी को कितनी टक्कर दे पाएंगे?
ये भी पढ़ें : चुनाव नतीजों की घोषणा से पहले यूपी में दंगे की हुई साजिश, पुलिस जांच में जुटी
वाराणसी में सातवें चरण के तहत 1 जून को वोट डाले गए थे। इस बार 1909 बूथों पर 56.35% मतदान हुआ। प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी से तीसरी बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में वाराणसी से बड़ी जीत दर्ज की थी। वहीं, अजय राय भी वाराणसी से लगातार चौथा चुनाव लड़ रहे हैं। पिछले तीन चुनावों में उन्हें भारी हार का सामना करना पड़ा था।