Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 के लिए वोटों की गिनती जारी है। इस दौरान चुनाव आयोग ने कई सीटों पर जीत की घोषणा की है। वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव जीत चुके हैं, साथ ही गांधीनगर से अमित शाह और विदिशा से शिवराज सिंह चौहान भी चुनाव विजयी हो गए हैं।
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए वोटों की गिनती जारी है। शुरुआती रुझानों में भाजपा के नेतृत्व वाला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) बहुमत की ओर बड़े कदमों से बढ़ रहा है। वहीं, कांग्रेस के नेतृत्व वाला विपक्षी गठबंधन इंडिया ब्लॉक भी 220 से ज्यादा सीटों पर आगे है। इस दौरान प्रधानमंत्री ने वाराणसी संसदीय सीट से चुनाव जीत लिया है। उन्होंने कांग्रेस के अजय राय को 1.52 लाख वोटों से हराया है। पीएम मोदी को 6,12,970 वोट मिले हैं, जबकि उनके प्रतिद्वंदी अजय राय के पक्ष में 4,60,457 मत मिले हैं।
वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री ने वाराणसी सीट से 3,37,000 वोटों से जीत हासिल की थी। 5 साल बाद 2019 में वाराणसी सीट पर प्रधानमंत्री की जीत का मार्जिन बढ़कर 4,79,000 तक पहुंचा। इस बार ऐसा अनुमान था कि मोदी अपने पुराने रिकॉर्ड्स को तोड़ देंगे। 10 लाख वोटों से जीत का रिकॉर्ड बनाने की उम्मीद थी।