in , , ,

दिल्ली में पानी की किल्लत से मचा हाहाकार, इस विकट समस्या का निकल पाएगा कोई समाधान ?

दिल्ली में जल संकट प्रकोप तेज़ी से छा रहा है। और अब ये मामला अब सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है

Delhi Water Crisis, Supreme Court hearing, Delhi Government Appeals

नई दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली में जल के संकट का मुद्दा दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है और अब यह मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है। आज हरियाणा से अतिरिक्त पानी की मांग को लेकर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। इस मुद्दे पर आज जस्टिस प्रशांत कुमार और केवी विश्वनाथन की बेंच सुनवाई करेगी।

केंद्र सरकार से की अपील

आपको बता दें कि दिल्ली सरकार ने शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में दिल्ली में चल रही पानी की समस्या को लेकर हरियाणा से अतिरिक्त पानी की मांग पर गुहार लगाई गई  है। आज आनी सोमवार को इस मुद्दे पर सुनवाई होगी। इसमें कहा गया था कि दिल्ली में पानी की समस्या काफी बढ़ गई है और इसीलिए पानी की मांग की जा रही है। याचिका में दिल्ली सरकार ने भी यह बताया कि इस समय पानी की समस्या बहुत महत्वपूर्ण है और इस पर ध्यान देना आवश्यक है। एक तरफ दिल्ली सरकार ने इस समस्या को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की, तो वहीं जल मंत्री अतिशी ने केंद्र सरकार को एक पत्र भी लिखा था।

केंद्र जल मंत्री को समस्या के बारे में बताया

अतिशी ने इस पत्र के माध्यम से दिल्ली की जनता को अतिरिक्त पानी मुहैया कराने के लिए अपील की। इसके साथ ही उन्होंने केंद्र जल मंत्री को भी पत्र लिखा, जिसमें उन्होंने दिल्ली की स्थिति का ज़िक्र करते हुए कहा कि दिल्ली में सभी लोग पानी की विकट समस्या से जूझ रहे हैं। इसका कारण है कि हरियाणा से कम मात्रा में पानी सप्लाई की जा रही है। लेकिन इस भीषण गर्मी के कारण, दिल्ली में लोगों को हीट वेव का सामना करने के लिए पानी की सख्त ज़रूरत है।

 

Bebak News

Written by Bebak News

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

दिल्ली में पानी की किल्लत पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला

Heat Stroke से बचना चाहते हैं तो जौ का पानी पिएं, आसान है बनाने का तरीका