in , , , , ,

Toll Tax New Rate: चुनाव खत्म होते ही महंगाई की मार शुरू, महंगा हुआ हाईवे पर सफर; अमूल ने भी बढ़ाए दूध के दाम

Toll Tax New Rate: महंगा हुआ हाईवे पर सफर

oll Tax New Rate: चुनाव खत्म होते ही महंगाई की मार शुरू, महंगा हुआ हाईवे पर सफर; अमूल ने भी बढ़ाए दूध के दाम

Toll Tax New Rate: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सभी सातोंं चरणों में मतदान हो चुका है. अब मंगवलार (04 जून) को सभी 542 सीटों पर परिणाम घोषित होगा. इस बीच आम जनता को महंगाई का करंट लगने लगा है. पिछले 24-36 घंटे के दौरान देश के लोगों को महंगाई के दो बड़े झटके लग चुके हैं. छत्तीसगढ़ में बिजली के दाम करीब 8 प्रतिशत बढ़े हैं तो अमूल ने अपने दूध के दामों में 2 रुपये प्रति लीटर का इजाफा किया है. इस बीच भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (National Highways Authority of India) ने देशभर में 5 प्रतिशत तक टोल दरें बढ़ा दी हैं. ये दरों से सोमवार से प्रभावी हैं. कुल मिलाकर सफर के लिए राजमार्गों का इस्तेमाल करने वाले वाहन चालकों को सोमवार से अधिक भुगतान करना पड़ रहा है.

Toll Tax New Rate: महंगा हुआ हाईवे पर सफर

मीडिया की रिपोर्ट्स की मानें तो सोमवार (3 जून 2024) से दिल्ली-एनसीआर समेत देशभर में करीब 5 प्रतिशत टोल टैक्स बढ़ गया है. इसके बाद टोल प्लाजा से होकर गुजरने वाले वाहन चालकों को अब बढ़ी हुई दरों से टोल टैक्स का भुगतान करना पड़ रहा है. इस फैसले का एलान पिछले दिनों हुआ था, जो सोमवार से लागू हो गया है. एनएचएआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को जानकारी दी थी कि कि नया टोल टैक्स तीन जून, 2024 से प्रभावी होगा. एनएचएआई के इस कदम से देश के लाखों वाहन चालकों और मालिकों पर सीधा असर पड़ रहा है.

Toll Tax New Rate: क्यों बढ़ी टोल दरें

सामान्य तौर पर टोल टैक्स में यह बढ़ोतरी प्रत्येक वर्ष 01 अप्रैल से की जाती है. इस साल अचानक ही NHAI ने टाल दिया और अब जाकर नई टोल दरों को लागू किया गया. जानकारों की मानें तो थोक मूल्य सूचकांक (सीपीआई) आधारित महंगाई में परिवर्तन से जुड़ी दरों को संशोधित करने की वार्षिक प्रक्रिया का हिस्सा है. यहां पर बता दें कि देशभर में राष्ट्रीय राजमार्ग नेटवर्क पर करीब 855 टोल प्लाजा हैं. इन सभी पर राष्ट्रीय राजमार्ग शुल्क (दरों का निर्धारण और संग्रहण) नियम, 2008 के अनुसार टोल टैक्स लगाया जाता है.

Bebak News Live

Written by Bebak News Live

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Raveena Tandon Driver Case: ऐसा क्या हुआ जो रवीना टंडन के ड्राइवर पर भीड़ ने किया हमला, जानें पुलिस का क्या है कहना

45 घंटे की ध्यान साधना के बाद पीएम ने देेशवासियों के नाम लिखा पत्र