in

Meerut News : मेरठ के रास्ते हरिद्वार जा रही कार में आग लगने से उसमें चार लोगों की झुलस कर मौत

मेरठ से एक दुखद मामला सामने आया है, जिसमें दिल्ली से हरिद्वार जा रही एक कार में अचानक आग लग गई और चार लोगों की इस हादसे में मौत हो गई।

Meerut News, meerut police, UP News, Meerut car caught fire, car rider burnt alive in Meerut

Meerut News : मेरठ से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। दरअसल, दिल्ली से हरिद्वार भोलेनाथ के दर्शन के लिए एक कार में सवार कुछ लोग जा रहे थे। यह कार कावड़ पटरी मार्ग से गुज़र रही थी जब अचानक इसमें भीषण आग लग गई। इस कार में सवार चार लोगों की मौत हो गई क्योंकि वे आग की चपेट में आ गए। जब इस कार में आग लगी, तब उस समय इसमें बैठे लोग जोरदार चीखने और चिल्लाने लगे और मदद की गुहारें देने लगे, लेकिन कोई भी उनकी मदद के लिए नहीं आया और वे लोग कार के अंदर ही जल गए।

यह उधारण मेरठ से आ रही खबर को विवरण देता है। उसमें बताया जा रहा है कि वह कार जो जल गई थी, वह सैंट्रो कार थी, जिसका नंबर डीएल 4 सी एपी 4792 था। यह कार हरिद्वार के लिए रवाना हो रही थी और सब कुछ नॉर्मल था, लेकिन फिर भी इसमें अचानक आग लग गई।

यह भी पढ़ें: दिल्ली में पानी की किल्लत से मचा हाहाकार, इस विकट समस्या का निकल पाएगा कोई समाधान?

चार लोगों की गई जान एक बच्चा था शामिल

यह घटना काफी थी जिसमें चार लोगों की मौत हो गई जिनमें एक बच्चा और महिला भी थीं। उनकी लाशें आग में जलकर राख में बदल गईं। कार में सीएनजी थी और संभावना है कि गैस लीक के कारण आग लगी हो। जलने की घटना के बाद, दमकल विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंची, लेकिन दुर्भाग्यवश, आग इतनी भयानक थी कि उन्हें लोगों की मदद करने में असमर्थ रहे। चारों मृतकों की लाशों को फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है और उनका पोस्टमार्टम होगा।

 

Bebak News

Written by Bebak News

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Janhvi Kapoor को मां की याद दिलाती है साउथ फिल्म इंडस्ट्री, इन 2 सुपरस्टार्स के साथ जल्द करेंगी काम

Aaj Ke Byaan: EXIT Poll को लेकर गरमाई सियासत, विपक्षी नेताओं ने कहा – ‘एग्जिट पोल’ नहीं ‘BJP पोल’ है यह