Share Market News : एग्जिट पोल के नतीजों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की भारी जीत का अनुमान लगाया गया था, जबकि 31 मई को GDP के आंकड़े उम्मीद से बेहतर आए हैं. साथ ही शेयर बाजारों में पांच दिन की गिरावट का सिलसिला 31 मई को थम गया. बेंचमार्क सेंसेक्स 75 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ था. 30 शेयरों वाला BSE सेंसेक्स 75.71 अंक बढ़कर 73,961.31 पर बंद हुआ.
‘तेजी से विस्फोट’
एग्जिट पोल (Exit Polls) के नतीजे आने के बाद दिग्गज बाजार विशेषज्ञों ने बाजार में शानदार तेजी आने की भविष्यवाणी की थी, जो आज सच हो गई है. उनका कहना था कि सोमवार यानी 3 जून को शेयरों और सूचकांकों में जोरदार बढ़त देखने को मिलेगी. मार्केट एक्सपर्ट ने तो एग्जिट पोल (Exit Polls) के परिणामों के दम पर ही सोमवार, 3 जून को शेयर बाजार (Stock market) में ‘तेजी का विस्फोट’ होने की भविष्यवाणी की थी.