Exit Poll 2024 के नतीजों के बाद भारी बढ़त के साथ खुला Share Market, सप्ताह भर में 20 फीसदी का उछाल
in , , ,

Exit Poll 2024 के नतीजों के बाद भारी बढ़त के साथ खुला Share Market, सप्ताह भर में 20 फीसदी का उछाल

Share Market News : लोकसभा चुनाव के लिए जारी एग्जिट पोल के नतीजों के बाद सोमवार (03 जून) को सेंसेक्स में भारी उछाल देखा जा रहा है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) 2,000 अंक से ज्यादा चढ़ गया. वहीं, NSE (Nifty) में 600 अंक से ज्यादा का उछाल देखा गया.

Share Market News : एग्जिट पोल के नतीजों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की भारी जीत का अनुमान लगाया गया था, जबकि 31 मई को GDP के आंकड़े उम्मीद से बेहतर आए हैं. साथ ही शेयर बाजारों में पांच दिन की गिरावट का सिलसिला 31 मई को थम गया. बेंचमार्क सेंसेक्स 75 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ था. 30 शेयरों वाला BSE सेंसेक्स 75.71 अंक बढ़कर 73,961.31 पर बंद हुआ.

‘तेजी से विस्फोट’

एग्जिट पोल (Exit Polls) के नतीजे आने के बाद दिग्गज बाजार विशेषज्ञों ने बाजार में शानदार तेजी आने की भविष्यवाणी की थी, जो आज सच हो गई है. उनका कहना था कि सोमवार यानी 3 जून को शेयरों और सूचकांकों में जोरदार बढ़त देखने को मिलेगी. मार्केट एक्सपर्ट ने तो एग्जिट पोल (Exit Polls) के परिणामों के दम पर ही सोमवार, 3 जून को शेयर बाजार (Stock market) में ‘तेजी का विस्फोट’ होने की भविष्यवाणी की थी.

Bebak News Live

Written by Bebak News Live

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

0

अक्सर बोली जाने वाली कहावत ‘2 जून की रोटी’ का आखिर क्या है मतलब?

Raveena Tandon Driver Case: ऐसा क्या हुआ जो रवीना टंडन के ड्राइवर पर भीड़ ने किया हमला, जानें पुलिस का क्या है कहना