इस वक़्त की बड़ी खबर मथुरा से आ रही है। यहां से 56 किलो 300 ग्राम गांजा बरामद किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय के निर्देश पर चलाए जा रहे जीरो ड्रग्स अभियान के अंतर्गत पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना वृन्दावन और स्वाट टीम ने संयुक्त चैकिंग के दौरान वृन्दावन के परिक्रमा मार्ग स्थित पानीघाट क्षेत्र से 56 किलो 300 ग्राम गांजा बरामद किया है। इस मामले में जबलपुर निवासी गोपाल डहरिया सहित सात महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ थाना वृन्दावन पर धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया है। इस ऑपरेशन में थाना वृन्दावन के प्रभारी निरीक्षक आनन्द कुमार शाही के साथ निरीक्षक अपराध धर्मेन्द्र कुमार, स्वाट प्रभारी अभय शर्मा मय स्वाट टीम, एसआई अमित कुमार, शिवशरन सिंह, महिला उपनिरीक्षक कंचन, आंचल, मुख्य आरक्षी रमेश चन्द्र, मनोहर सिंह, बृजपाल, सतेन्द्र दुबे, आरक्षी रामपाल, महिला आरक्षी रोहिणी दांगी और शोभा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
जीरो ड्रग्स अभियान के अंतर्गत पुलिस की यह कार्रवाई मथुरा में नशे के कारोबार पर एक बड़ा प्रहार माना जा रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने टीम की इस उपलब्धि पर सराहना की है और जनता से भी सहयोग की अपील की है ताकि समाज को नशे के चंगुल से मुक्त किया जा सके।