Cigarettes And Tobacco Banned: जम्मू कश्मीर के कटरा में रियासी जिला प्रशासन ने सिगरेट, गुटखा तंबाकू उत्पादों की बिक्री, रखने और इस्तेमाल पर कड़ी रोक लगा दी है. इस फैसले का मकसद आम लोगों की सेहत की रक्षा करना है. अधिकारियों ने शहर की अहमियत तीर्थयात्रा केंद्र के रूप में बताई. कटरा वैष्णो देवी मंदिर के नीचे बसा हुआ है. यहां हर साल लाखों श्रद्धालु आते हैं.
कटरा में बैन है मीट और शराब
रियासी के डीसी विशेष महाजन ने बताया, ‘जैसा कि आपको पता है कटरा में मीट और शराब बैन है, लेकिन कुछ लोग सिगरेट भी पीते हैं. इस प्रतिबंध की पब्लिक प्लेस में इंप्लीटेशन की कहीं ना कहीं थोड़ी सी कमी देखी गई. हमने ये तय किया कि 144 के तहत नोमेन चेक पोस्ट से भवन तक पूरे रास्ते जो वहां आएंगे. कोई भी व्यक्ति सिगरेट या तंबाकू का सेवन ना करे. लोगों ने प्रशासन के फैसले की तारीफ की. उनका कहना है कि ये फैसला लोगों की बेहतर सेहत के लिए उठाया गया है.
तीर्थयात्री हैं सरकार के इस फैसले से खुश
रियासी के एक निवासी अश्वनी समोत्रा ने कहा, ‘जो डीसी साहब ने फैसला लिया है बहुत बढ़िया फैसला लिया है. कटरा के लिए ये बहुत बढ़िया फैसला लिया है. जो भी यात्री आते हैं माता रानी के मत्था टेक कर जाते हैं, कि माता रानी कोई भी गलत चीज या जो ऐब लगे हुए हैं वो छुट जाएं. ये जो सिगरेट, तंबाकू यहां आकर पीते हैं. हालांकि यहां तक होता है कि हमारे पास यात्री आते हैं तो वो ये पूछते हैं कि यहां दारू का ठेका कहां है. ये बहुत बढ़िया फैसला है यात्रियों के लिए. ये नहीं होना चाहिए यहां पर.’
धार्मिक स्थल पर बंद होनी चाहिए ये चीजें
रियासी के एक निवासी राज कुमार दुबे के मुताबिक, ‘मैं इस स्टेप का बहुत वेलकम करता हूं. एडमिनिस्ट्रेशन डीसी रियासी का कि उन्होंने बहुत अच्छा एक स्टेप लिया है. जो हमारा ये धार्मिक स्थल है यहां पर सिगरेट, बीड़ी, तंबाकू का बिल्कुल बंद होना चाहिए. इसके लिए हम इनका शुक्रियादा करते हैं डीसी साहब का, जिन्होंने ये स्टेप उठाया है. मैं अपने एसोसिएशन की तरफ से इसका बहुत वेलकम करता हूं.’ जिला अधिकारियों के मुताबिक रोक लगने से तंबाकू से होने वाली बीमारियां कम होंगी और माहौल सेहतमंद होगा. ये फैसला राष्ट्रीय तंबाकू विरोधी कोशिशों के अनुरूप है.