in , ,

Dinesh Karthik Announces Retirement: महेंद्र सिंह धोनी से पहले टीम इंडिया में दस्तक देने वाले दिनेश कार्तिक के नाम हैं कई रिकॉर्ड, जानें

Dinesh Karthik Announces Retirement: भारत के पूर्व विकेटकीपर-बैट्समैन दिनेश कार्तिक ने शनिवार (02 जून) को कंपीटीटिव क्रिकेट के सभी फॉर्म से रिटायरमेंट का एलान किया.

Dinesh Karthik Announces Retirement: दिनेश कार्तिक देश के लिए दो दशक तक खेले थे और अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) के IPL एलिमिनेटर से बाहर होने के बाद उनके रिटायरमेंट की संभावना थी. कार्तिक ने फैसले को आधिकारिक बनाने के लिए अपना 39 वां जन्मदिन चुना.

पोस्ट के जरिए दी जानकारी
दिनेश कार्तिक ने अपने एक्स पर उन्होंने पोस्ट किया कि पछले कुछ समय से खूब सोचने के बाद, मैंने कंपिटीटिव क्रिकेट से आगे बढ़ने का फैसला किया है। मैं आधिकारिक तौर पर अपने रिटायरमेंट का ऐलान करता हूं. मैं आने वाली नई चुनौतियों के लिए तैयार हूं. उन्होंने क्रिकेट के तीनों फॉर्मैट में 180 खेलों में देश की नुमाइंदगी की. उन्होंने एक टेस्ट सेंचुरी और 17 हाफ सेंचुरी के साथ 3463 रन बनाए. दिनेश कार्तिक के नाम 172 शिकार भी हैं. इनमें ज्यादातर स्टंप के पीछे और कुछ आउटफील्ड में थे.

धोनी से पहले किया टीम इंडिया के लिए डेब्यू
दिनेश कार्तिक का इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू MS धोनी से पहले हुआ था. कार्तिक ने नवंबर 2004 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था. वहीं वनडे डेब्यू 5 सितंबर 2004 को इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में किया. वहीं टी20 डेब्यू 1 दिसंबर 2006 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहानिसबर्ग में किया था. दिनेश कार्तिक IPL की शुरुआत के साथ उससे जुड़ने वाले चुनींदें लोगों में एक हैं. क्रिकेट फैन हमेशा उन्हें याद करेंगे. खास कर RCB (Royal Challengers Bengaluru) के साथ उनके खेल को, जहां उन्होंने अपने खेल को नए स्तर पर पहुंचाया.

Bebak News

Written by Bebak News

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

PM Action-Packed Day: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सात बैठकों में लेंगे हिस्सा, 100 दिन के एजेंडे पर भी होगी चर्चा

punjab train accident, train accident in punjab, trains Collision in punjab

Punjab Accident News : पंजाब में एक बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बचा, आपस में दो मालगाड़ियों के टकराने से ज़ख्मी हुए दो ड्राइवर