Lok Sabha Chunav Update : पश्चिम बंगाल में सातवें चरण के मतदान से पहले शुक्रवार (31 मई 2024) को एक महत्वपूर्ण घटना हुई। यहां दक्षिण चौबीस परगना के भांगड़ क्षेत्र में बम धमाका हुआ है। शनिवार सुबह भी भांगड़ में मतदान से पहले हिंसा हुई है। जादवपुर लोकसभा क्षेत्र के भांगड़ के सतुलिया क्षेत्र में हुई इस झड़प में लगभग 10 आईएसएफ और टीएमसी के कर्मचारी घायल हो गए हैं। आईएसएफ और सीपीआईएम कार्यकर्ताओं ने टीएमसी को इस हमले का जिम्मेदार ठहराया है। बताया गया है कि अभी भी कई जिंदा बम मौके पर पड़े हुए हैं।
इस कारण हुई बहस
जानकारी के अनुसार, गुरुवार रात को टीएमसी कार्यकर्ता चुनाव प्रचार के बाद अपने घर लौट रहे थे, जिससे यह बवाल शुरू हुआ। इसी दौरान उन पर हमला हुआ है। कोलकाता के एक सरकारी अस्पताल में घायलों को भर्ती कराया गया। बाद में शुक्रवार को टीएमसी कर्मचारियों ने हमला किया। यह विवाद यहाँ तक नहीं रुका। शनिवार को वोटिंग के दिन भी दोनों पक्षों में संघर्ष हुआ।
पश्चिम बंगाल की सबसे ऊंची लोकसभा सीट में से एक जादवपुर है। आपको बता दें कि, प्रमुख वामपंथी नेता जैसे कि पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी और पूर्व गृह मंत्री इंद्रजीत गुप्त इस सीट से सांसद रह चुके हैं। तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने भी इसी सीट से अपना संसदीय करियर शुरू किया था। 1984 के आम चुनाव में दिग्गज वामपंथी नेता सोमनाथ चटर्जी ने इस सीट से ममता को हराया था।