in ,

Lok Sabha Chunav Update : बंगाल में मतदान के दिन मचा बवाल, बमबाजी के साथ हुई हिंसा, TMC पर लगाए जा रहे आरोप

भांगड़ के सतुलिया क्षेत्र में हुई झड़प में लगभग 10 आईएसएफ और टीएमसी के कर्मचारी घायल हो गए हैं। आईएसएफ और सीपीआईएम कार्यकर्ताओं ने टीएमसी को इस हमले का जिम्मेदार ठहराया है।

Lok Sabha Elections 2024 Live, Indian General Election 2024, Lok Sabha Elections 2024 Date, Lok Sabha Elections 2024 Schedule, PM Candidates

Lok Sabha Chunav Update : पश्चिम बंगाल में सातवें चरण के मतदान से पहले शुक्रवार (31 मई 2024) को एक महत्वपूर्ण घटना हुई। यहां दक्षिण चौबीस परगना के भांगड़ क्षेत्र में बम धमाका हुआ है। शनिवार सुबह भी भांगड़ में मतदान से पहले हिंसा हुई है। जादवपुर लोकसभा क्षेत्र के भांगड़ के सतुलिया क्षेत्र में हुई इस झड़प में लगभग 10 आईएसएफ और टीएमसी के कर्मचारी घायल हो गए हैं। आईएसएफ और सीपीआईएम कार्यकर्ताओं ने टीएमसी को इस हमले का जिम्मेदार ठहराया है। बताया गया है कि अभी भी कई जिंदा बम मौके पर पड़े हुए हैं।

इस कारण हुई बहस

जानकारी के अनुसार, गुरुवार रात को टीएमसी कार्यकर्ता चुनाव प्रचार के बाद अपने घर लौट रहे थे, जिससे यह बवाल शुरू हुआ। इसी दौरान उन पर हमला हुआ है। कोलकाता के एक सरकारी अस्पताल में घायलों को भर्ती कराया गया। बाद में शुक्रवार को टीएमसी कर्मचारियों ने हमला किया। यह विवाद यहाँ तक नहीं रुका। शनिवार को वोटिंग के दिन भी दोनों पक्षों में संघर्ष हुआ।

पश्चिम बंगाल की सबसे ऊंची लोकसभा सीट में से एक जादवपुर है। आपको बता दें कि, प्रमुख वामपंथी नेता जैसे कि पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी और पूर्व गृह मंत्री इंद्रजीत गुप्त इस सीट से सांसद रह चुके हैं। तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने भी इसी सीट से अपना संसदीय करियर शुरू किया था। 1984 के आम चुनाव में दिग्गज वामपंथी नेता सोमनाथ चटर्जी ने इस सीट से ममता को हराया था।

Bebak News

Written by Bebak News

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit Poll 2024 : क्या होता है Exit Poll और Opinion Poll, यहां जानिए दोनों के बीच का अंतर ?

Airlines, IndiGo, IndiGo Flight, Mumbai Airport, Bomb Threat to indigo Flight, indigo flight emergency landing

Chennai Bomb Threat : चेन्नई से मुंबई के लिए निकली फ्लाइट को मिली बम से उड़ाने की धमकी