राजधानी दिल्ली के कश्मीरी गेट स्थित DCP कार्यलय में कल देर रात लगी आग । आग का पता चलते ही दमकल विभाग को इस की जानकारी दी गई। दमकल विभाग ने तुरंत action लेते हुए अपनी गाड़ियों को रवाना किया।
बताया जा रहा हे की आग ने अपना प्रचड रूप धारण कर लिए जिस के चलते दमकल विभाग को मौके पर 15 दमकल की गाड़ियों की मदद से सुबह 6 बजे तक का समय लगा और आग पर काबू पाया जा सका ।
उपायुक्त पुलिस कार्यालय दिल्ली मेट्रो में करीब 33 कमरों में आग लगी। बेरहाल किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं, परंतु पुलिस स्टेशन राख के ढेर में बदल गया। जिस वजह से बताया जा रहा कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज नष्ट होने की आशंका बनी हुई है। आग लगने की वजह तो साफ नही है परंतु जल्द ही इस का पता लगा लिया जायेगा । जांच जारी है ।
बेबाक न्यूज लाइव इस मामले पर सारी update आप को देता रहेगा।