in , ,

DCP(डीसीपी) कार्यालय में लगी भीषण आग

33 कमरे हुए जल कर राख । जानिए पूरी खबर

DCP कार्यलय में कल देर रात लगी आग

 

राजधानी दिल्ली के कश्मीरी गेट स्थित DCP कार्यलय में कल देर रात लगी आग । आग का पता चलते ही दमकल विभाग को इस की जानकारी दी गई। दमकल विभाग ने तुरंत action लेते हुए अपनी गाड़ियों को रवाना किया।

बताया जा रहा हे की आग ने अपना प्रचड रूप धारण कर लिए जिस के चलते दमकल विभाग को मौके पर 15 दमकल की गाड़ियों की मदद से सुबह 6 बजे तक का समय लगा और आग पर काबू पाया जा सका ।
उपायुक्त पुलिस कार्यालय दिल्ली मेट्रो में करीब 33 कमरों में आग लगी। बेरहाल किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं, परंतु पुलिस स्टेशन राख के ढेर में बदल गया। जिस वजह से बताया जा रहा कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज नष्ट होने की आशंका बनी हुई है। आग लगने की वजह तो साफ नही है परंतु जल्द ही इस का पता लगा लिया जायेगा । जांच जारी है ।
बेबाक न्यूज लाइव इस मामले पर सारी update आप को देता रहेगा।

Bebak News

Written by Bebak News

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Mr. & Mrs. Mahi

Mr. & Mrs. Mahi: रिलीज हुई जान्हवी कपूर और राजकुमार राव की फिल्म, सिर्फ 99 रुपये में मिलेगी टिकट

क्या होता है Exit Poll

What is Exit Poll 2024 : क्या होता है Exit Poll, कैसे मिला इस चलन को बढ़ावा?