in

क्या है Anti-Tobacco Day का इतिहास, 24 घंटे के लिए नहीं हमेशा के लिए छोड़ना होगा तंबाकू

Anti-Tobacco Day 2024: तंबाकू का सेवन हमारे शरीर के लिए काफी हानिकारक होता है. यह जानते हुए भी काफी लोग इसका सेवन करते हैं. आज (31 मई) विश्व तंबाकू निषेध दिवस हैं और इस मौके पर हम आपको बताएंगे की यह क्यूं मनाया जाता है.

Anti-Tobacco Day
Anti-Tobacco Day

Anti-Tobacco Day 2024: दुनिया भर में हर साल 31 मई को वर्ल्ड नो टोबैको डे या एंटी-टोबैको डे मनाया जाता है. हिंदी में इसे विश्व तंबाकू निषेध दिवस या तंबाकू विरोधी दिवस भी कहा जाता है. हर कोई जानता है कि तंबाकू खाना उनकी सेहत को कितना नुकसान पहुंचा सकता है, लेकिन इसके बावजूद लोग इसका सेवन करते हैं. इसलिए ही लोगों को जागरूक करने के लिए भी यह मनाया जाता है.

विश्व तंबाकू डे Anti-Tobacco Day का इतिहास

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की विश्व स्वास्थ्य सभा ने साल 1987 में संकल्प WHA40.38 पारित कर 7 अप्रैल 1988 को ‘विश्व धूम्रपान निषेध दिवस’ मनाने की अपील की गई. इस दिन का मकसद दुनिया भर में तंबाकू इस्तेमाल करने वालों को 24 घंटे के लिए तंबाकू उत्पादों छोड़ने के लिए राजी करना था. अगले साल 1988 में संकल्प WHA42.19 पास कर हर साल 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाना तय किया गया था फिर साल 1998 में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने तंबाकू मुक्त पहल (TFI) की स्थापना की, जो अंतरराष्ट्रीय संसाधनों और स्वास्थ्य से जुड़े तंबाकू के मुद्दे पर ध्यान देने की पहल है, जो विश्व स्वास्थ्य संगठन फ्रेमवर्क कन्वेंशन ऑन टोबैको कंट्रोल (FCTC) का समर्थन करती है.

युवाओं के लिए भारी समस्या

आज कल युवाओं में धूम्रपान का प्रचलन बना हुआ है और कई देशों में यह बढ़ रहा है. 13 से 15 साल की आयु के बच्चे किसी न किसी रूप में तंबाकू का इस्तेमाल कर रहे हैं. तंबाकू की लत को ही छोड़ने के लिए विश्व तंबाकू निषेध दिवस बनाया जाता है और युवाओं को जागरूक भी किया जाता है.

Bebak News

Written by Bebak News

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Surya Arghya: सूर्य को जल चढ़ाने का धार्मिक ही नहीं वैज्ञानिक महत्व भी है, जानिए कैसे

क्या Donald Trump को जाना पड़ेगा जेल ? जानिए क्या है पूरा मामला