in ,

Anant-Radhika के शादी के कार्ड की झलक आई सामने, जानें क्या है इसकी खासियत जिसने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा

 अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की हर तरफ चर्चाएं हो रही हैं और अब उनकी सादी के कार्ड की पहली झलक सामने आ गई है इसकी इमेज जमकर वायरल हो रही है

Anant Ambani, Radhika Merchant, Anant Ambani Wedding, Radhika Merchant Wedding, Anant Ambani Radhika Merchant Wedding

नई दिल्ली : मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी के आयोजन का कार्यक्रम मार्च महीने से ही शुरू हो गया था। उनके इस आयोजन को इतनी भव्यता के साथ आयोजित किया गया था कि स्पष्ट हो गया कि यह खानदान अपने बेटे की शादी को सुपर स्पेशल और ग्रांड बनाने में किसी भी कसर को नजरअंदाज नहीं करेगा। इसका ताज़ा उदाहरण उनकी क्रूज पर आयोजित दूसरी प्री-वेडिंग पार्टी भी है। इसी बीच यह भी चर्चा हो रही थी कि अनंत-राधिका कौन से स्थान पर सात फेरे लेकर एक-दूजे को अपना बनाएंगे। अब उनकी शादी का न्योता जारी हो चुका है और इसका कार्ड विशेष रहा है।

शादी के कार्ट की क्या है खासियत ?

अनंत-राधिका का वेडिंग कार्ड दिखे में तो काफी साधारण है लेकिन इसकी सरलता में ही उसकी विशेषता भी है। इसमें सभी जोड़ों के नामों के साथ घर की महिला को पहले स्थान दिया गया था जो काफी महत्वपूर्ण है। स्त्रियों का नाम पहले लिखने से उन्हें सम्मानित करने का एक संदेश मिलता है जो आदर्शनीय है। यह विशेष रूप से उन लोगों को प्रसन्न करेगा जो लिंग समानता को महत्व देते हैं और महिलाओं को समाज में बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत हैं।

ये भी पढ़ें : अब प्रज्वल रेवन्ना को महिला पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार, सभी को मिला बड़ा संदेश

अंबानी न केवल अपने व्यापारिक क्षेत्र में बल्कि अपनी जीवनशैली और निजी जीवन के निर्णयों पर भी लोगों के बीच चर्चा में रहते हैं। यही उन्हें ट्रेंड सेटर बनाता है। उन्होंने घर की महिलाओं के नामों को कार्ड पर प्रमुखता देने का कदम उठाया है, जो प्रेरणादायक है। और निश्चित रूप से इसका प्रभाव आने वाली शादियों और उनके लिए तैयार किए जाने वाले वेडिंग कार्ड्स पर भी दिखेगा।

Bebak News

Written by Bebak News

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prajwal Revanna, Prajwal Revanna returns to India from Germany, Munich to Bengaluru

अब प्रज्वल रेवन्ना को महिला पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार, सभी को मिला बड़ा संदेश

MP hindi News, Indore latest news, retired soldier died, patriotic performance, retired soldier died yoga camp

Madhya Pradesh News : हाथों में था तिरंगा गा रहे थे ‘मां तुझे सलाम’ आर्मी अफसर की स्टेज पर हार्ट अटैक आने से मौत