in , ,

Lok Sabha Chunav Update : वाराणासी में मोदी ने भोजपुरी भाषा में लोगों को दिया स्पेशल मैसेज

काशीवासियों को मोदी ने भोजपुरी भाषा में दिया खास संदेश

PM Modi, Varanasi, Lok Sabha Election 2024,

Lok Sabha Chunav : लोकसभा चुनाव 2024 अब अपने आखिरी मोड़ पर है। देशभर में आखिरी चरण की वोटिंग 1 जून को होनी है। जिसके बाद 4 जून को इस चुनाव के परिणामों की घोषणा हो जाएगी। इससे पता चलेगा कि इस बार कौन सी पार्टी चुनावी मैदान में बाज़ी मारने वाली है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी के लोगों को एक विशेष संदेश दिया है, जो कि भोजपुरी भाषा में है। इसे सुनकर वहां पर मौजूद लोग अत्यंत प्रभावित हो गए।

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक वीडियो साझा करते हुए लिखा, “काशी के सभी परिवारजनों को मेरा प्रणाम।” अपने संदेश में पीएम मोदी ने भोजपुरी भाषा में कहा कि, “लोकसभा चुनाव के मतदान का दिन आ गया है। मेरे लिए काशी भक्ति, शक्ति और विरक्ति की नगरी है। काशी विश्व की सांस्कृतिक राजधानी है, संगीत की धरती है। इस नगरी का प्रतिनिधि होना बाबा विश्वनाथ की असीम कृपा से और आप काशीवासियों के आशीर्वाद से ही संभव है।”

मोदी ने की ये खास अपील

पीएम मोदी ने कहा, “मुझे याद है, मेरे नामांकन के दिन युवा पीढ़ी बहुत उत्साहित थी। अब यही उत्साह हर बूथ पर दिख रहा है, और मेरा यही आग्रह है। पिछले 10 वर्षों में काशी युवा कल्याण और विकास की राजधानी बन गई है। मैंने सांसद खेल प्रतियोगिता में आप लोगों का उत्साह देखा है। काशी के लिए इस बार का चुनाव नवकाशी के साथ ही विकसित भारत के निर्माण का भी चुनाव है। काशी के लोगों को 1 जून के दिन नया रिकॉर्ड बनाने की जरूरत है।”

Bebak News

Written by Bebak News

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Delhi Water Crisis : दिल्ली में जल संकट पर घमासान, हरियाणा से पानी का हक लेने के लिए SC जाएगी दिल्ली सरकार

bebaknewslive logo

यूपी के तीन आईएएस और तीन आईपीएस आज होंगे सेवानिवृत्त