बिहार,मुंगेर
भीषण गर्मी के कारण मुंगेर के विभिन्न स्कूल में एक दर्जन से अधिक बच्चे हुए बेहोश।
बीते कुछ दिनों से गर्मी के तापमान में काफी तेजी से बढ़ोतरी हो रही है, इस भीषण गर्मी के कारण बुधवार को मुंगेर जिले के विभिन्न स्कूलों के बच्चे दस्त के साथ बेहोश हों गए जिसके कारण स्कूल में अफरा तफरी मच गई।वही स्कूल के शिक्षकों द्वारा बेहोश बच्चे को चेहरे पर पानी देने के बाद बच्चे को होश आने के बाद उन्हें घर भेज दिया गया।
वही जमालपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय फरदा में 8 बच्चे , उच्च विद्यालय फरदा 5 बच्चे और धरहरा प्रखंड के कन्या विद्यालय अमारी में 4 बच्चे बेहोश हो गए। वही मध्य विद्यालय फरदा के प्रधानाचार्य ने बताया की भीषण गर्मी के कारण कई स्कूल के बच्चे बेहोश हो गए उन्होंने बताया की कुछ बच्चे चेतना सत्र के दौरान बेहोश हो गए और कई बच्चे पढ़ने के दौरान दस्त के साथ बेहोश हो गए।
प्रधानाचार्य ने बताया की एक तो भीषण गर्मी है दूसरी तरफ स्कूल में बच्चों की खचाखच की भीड़ के कारण क्लास में उमस होती है साथ ही कई कमरे में हवा का प्रवेश नही होने के कारण बच्चे गर्मी की गुमस के कारण बेहोश हो रहे है।उन्होंने कहा की भीषण गर्मी को देखते हुए सरकार को छुट्टी दे देनी चाहिए। बच्चों ने बताया की एक तो भीषण गर्मी है दूसरी ओर क्लास रूम में हवा नही जाने के कारण छात्र बेहोश हो रहे है।
वही इस घटना को लेकर बच्चे बच्चियों के अभिभावकों ने कहा कि सरकार और शिक्षा विभाग के आंखे बंद है उन्हें कुछ दिखाई नही दे रही है इन दिनों पूरा देश हीट वेव की मार झेल रहा है लगातार गर्मी चरम पर है तापमान में बढ़ोतरी हो रही है मगर स्कूल में छुट्टी की जगह पढ़ाई की जा रही है वही स्कूल में ना तो बिजली है और ना ही पंखा और बच्चो की संख्या ज्यादा है इससे गर्मी उमस की मार बच्चे झेल रहे है और तबीयत बिगड़ रही है|