Swati Maliwal : सोमवार को दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में, आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने कथित मारपीट के आरोपी विभव कुमार की जमानत याचिका का विरोध किया। मालीवाल ने कहा कि अगर विभव को जमानत मिली तो मुझे और मेरे परिवार को जान का खतरा हो सकता है।
इसी के साथ स्वाति मालीवाल ने इस मामले में स्वाति मालीवाल ने कोर्ट में कहा कि जब FIR दर्ज की गई इसके बाद आम आदमी पार्टी के मंत्रियों ने क दिन में ही तीन , चार बार प्रेस कॉन्फ्रेंस करके मुझे बीजेपी का एजेंट बताया था इसके बाद सीएम केजरीवाल मारपीट के रोपी विभव को लखनऊ और मुंबई लेकर गए थे। इसी के साथ स्वाति मालीवाल ने ये भी कहा कि उनके पास ट्रोलिंग की फौज है, जिसको बोला गया है कि जो स्वाति मालीवाल के साथ या समर्थन में बोलेगा तो उसको बर्दाश नही किया जाएगा।
स्वाति मालीवाल ने कोर्ट में कही ये बात
कोर्ट में विभव की जमानत के बारे में बहस होते ही, स्वाति मालीवाल ने अपना बयान दिया और बताया कि, जैसे ही FIR दर्ज हुई, उसके बाद आम आदमी पार्टी के मंत्रियों ने एक दिन में तीन-तीन, चार-चार बार प्रेस कॉन्फ्रेंस करके मुझे बीजेपी का एजेंट बताया था। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री केजरीवाल मारपीट के आरोपी विभव को लखनऊ और मुंबई लेकर गए। कोर्ट में स्वाति ने इसके लिए ट्रोलिंग की पूरी फौज होने का दावा किया और यह भी कहा कि जो भी मेरे साथ समर्थन में बोलेगा, उसको माफ़ नहीं किया जाएगा।