पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां के पोर्श इलाके के कार एक्सीडेंट मामले में गिरफ्तार हुए ससून अस्पताल के दो डॉक्टरों अजय तवारे, श्रीहरि हरनोल, और एक कर्मचारी अमित घाटकांबले को तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। जानकारी के मुताबिक ये तीनों आरोपी 30 मई तक पुलिस हिरासत में ही रहेंगे। आपको बता दें कि पुणे पुलिस की क्राइम ब्रांच ने दोनों को कोर्ट में पेश करके 10 दिन की हिरासत की मांग की थी, लेकिन कोर्ट ने तीन दिन की हिरासत की है। पुलिस ने कहा कि इस मामले में बड़ा वित्तीय लेनदेन शामिल है। और इसे ट्रैक करने और आरोपियों को एक साथ पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।
ये भी पढ़ें : बढ़ती गर्मी ऐसा दिखाया अपना रोद्र रूप कि जैसलमेर में एक BSF जवान की जान पर बन आई
क्राइम ब्रांच के एसीपी सुनील तांबे ने कहा कि ससून अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज को जब्त करने की कार्रवाई जारी है। उन्होंने बताया कि पुलिस आरोपियों से यह भी पूछना चाह रही है कि ब्लड बदलने के मामले में सीएमओ डॉक्टर श्रीहरि हरनोल के अलावा और कौन-कौन शामिल था? आरोपी का ब्लड किसके साथ बदला गया था? इस साजिश में आरोपी के पिता और दोनों डॉक्टरों के अलावा किस-किस ने साथ दिया है, यह भी जानने का प्रयास किया जा रहा है।
पुणे पुलिस की क्राइम ब्रांच इसके साथ ही सभी आरोपियों को एक साथ बैठाकर पूछताछ करना चाहती है। उन्हें गवाहों के बयानों के साथ आरोपियों के बयान का मिलान करना है। वास्तव में, नाबालिग आरोपी को हादसे के अगले दिन सुबह 11 बजे मेडिकल टेस्ट के लिए ससून अस्पताल ले जाया गया था। इस दौरान उसके ब्लड सैंपल को ऐसे शख्स के ब्लड सैंपल से बदल दिया गया था, जिसने शराब का सेवन नहीं किया हुआ था।