in , ,

Lok Sabha Chunav 2024 : तेजस्वी यादव ने किया दावा, INDIA ब्लॉक की सरकार बनी तो देंगे 30 लाख नौकरियां

तेजस्वी यादव ने भारी संख्या में जनसमर्थन हांसिल करने के लिए एक बहत्वपूर्ण घोषणा कर डाली है। बेरोजगारी एक बड़ा मुद्दा है और लोग इसे हल करने की उम्मीद कर रहे हैं। इसके साथ ही लोकतंत्र को भी कबने रखने पर विशेष ध्यान देने की ज़रूरत है।

Lok Sabha Election 2024, Tejasvi Yadav, INDIA, Congress, BJP, SP

Lok Sabha Chunav 2024 : आज, यानी 25 मई को लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए मतदान हो रहा है। इस चरण में देश के 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 58 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी। मतदान की प्रक्रिया सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगी। इन सीटों पर कुल 889 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं।

इसके साथ ही, तेजस्वी यादव ने एक महत्वपूर्ण घोषणा की है कि अगर इस बार इंडिया गठबंधन की सरकार बन जाती है तो 30 लाख से अधिक बेरोजगारों को नौकरी दिलवाई जाएगी। उन्होंने इसके साथ ही कहा है कि वर्तमान समय में लोकतंत्र को बचाना हमारी बड़ी ज़िम्मेदारी है, जो हमें और जनता को साथ मिलकर निभानी होगी।

सबसे पहले लोगों की समस्याओं को दूर करना है ज़रूरी – तेजस्वी

तेजस्वी यादव कुछ दिनों से पीठ दर्द से परेशान चल रहे हैं, लेकिन अब उनकी हालत थोड़ी बेहतर है। हाल ही में एक मीडिया इंटरव्यू में जब उनसे उनके पीठ के दर्द के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि ज़रा दर्द है, लेकिन उनके लिए बेरोज़गारी, गरीबी और महंगाई से जूझ रहे लोगों के दर्द का महत्व अधिक है।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, उन्हें सत्रह महीने का मौका मिला था, जिसमें पांच लाख लोगों को नौकरी मिली और तीन लाख और नौकरियां देने का काम भी चल रहा है। इसी तरह, उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुलझाने के लिए अपनी जिम्मेदारी लेते हुए उनके दिलों में जगह बनाई है।

 

Bebak News

Written by Bebak News

Leave a Reply

Avatar

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आखिरी चरण के मतदान से पहले पीएम मोदी कन्याकुमारी पहुंचेंगे और ध्यान लगाएंगे.....

मोदी ने दिल्ली में इंडिया अलायंस पर साधा निशाना, बंगाल में लोगों के OBC Certificate रद्द होने पर बोले पीएम

Lok Sabha Chunav 2024. Mehbooba Mufti, Jammu Kashmir

Lok Sabha Chunav Update : जम्मू कश्मीर की छठे चुनाव के मौके पर धरने पर बैठी महबूबा मुफ्ती