Deoria Case : देवरिया जिले के बरहज क्षेत्र में स्थित सतराव चौकी में तैनात एक दारोगा और उसके साथी पुलिसकर्मियों के हाथों एक युवक की पिटाई का मामला सामने आया है कि सतराव गांव में निवासी दद्दन यादव (32) को सोमवार को कथित रूप से पिटाई किए जाने का मामला है, जिसमें दारोगा वीरेंद्र कुशवाहा और कुछ साथी पुलिसकर्मियों का शामिल होने का आरोप है।
पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने मंगलवार रात को इस मामले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दद्दन यादव की हालत नाजुक हो गई थी और उसे स्थानीय स्वास्थ केंद्र ले जाया गया, जहां से उसे महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज देवरिया भेज दिया गया। उसके इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। स्थानीय ग्रामीणों ने दावा किया कि किसी पूर्व विवाद को लेकर कुशवाहा ने यादव की पिटाई की थी।
पुलिस अधीक्षक द्वारा दी गई ये जानकारी
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृतक के परिजन की शिकायत पर दारोगा वीरेंद्र कुशवाहा और उसके अज्ञात साथी पुलिसकर्मियों के खिलाफ मंगलवार रात को हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि फरार आरोपी दारोगा की तलाश की जा रही है।
अखिलेश ने मृतक के लिए की मुआवजे की मांग
समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस घटना की कड़ी निंदा की है और मृतक के परिजनों को कम से कम पांच करोड़ रुपए की सहायता दिए जाने की मांग की है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ‘एक्स’ पर यह कहा कि ‘भाजपा के राज में पुलिस प्रशासन के अंदर कुछ भ्रष्ट लोगों को ऐसा लगने लगा है कि वे कुछ भी अवैधानिक करेंगे तो उनके भाजपाई आका उनको बचा लेंगे।
चुनाव में जनता इस ग़लतफ़हमी को दूर कर रही है। सरेआम अत्याचार, लोगों से जानलेवा मारपीट, हिरासत में मौत, झूठे एन्काउंटर, बढ़ती वसूली जैसे मुद्दों ने भाजपा के काल में पुलिस को बेलगाम बना दिया है।’ उन्होंने इसके साथ ही कहा, ‘देवरिया की दोषी पुलिस के ख़िलाफ़ हत्या का मामला दर्ज हो और मृतक के परिवार को कम-से-कम पांच करोड़ का मुआवज़ा दिया जाए।’