यूनेस्को ने रामचरित मानस और पंचतंत्र को को वैश्विक मान्यता दी है। इन साहित्यिक रचनाओं को मेमोरी ऑफ द वर्ल्ड एशिया-पैसिफिक रीजनल रजिस्टर (MOWCAP) में शामिल किया गया है। द मेमोरी ऑफ द वर्ल्ड (MoW) इंटरनेशनल एडवाइज़री और एग्जीक्यूटिव बोर्ड द्वारा रिकमेंड किए गए दस्तावेजों को वैश्विक महत्व और यूनिवर्सल वैल्यू के आधार पर इस सूची में शामिल किया गया है। इसी के साथ आपको बता दें कि सहृदयलोक-लोकन को भी विश्व धरोहर की मान्यता UNESCO द्वारा दे दी गई है।
इन तीनों को ही रीजनल रजिस्टर में शामिल किया गया है जिन दस्तावेजों का विश्व स्तर पर पहचान बनाने में मदद मिलती है। साथ ही, एक देश की संस्कृति विश्व के कई देशों तक पहुंचती है।
इसी के साथ एक महत्वपूर्ण बात ये हैं कि ये वही रचनाएं हैं दिल्ली में स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (IGNCA) ने रीजनल रजिस्टर के लिए नामांकित किया था।
38 देशों ने संयुक्त रूप से दी मान्यता
उलनाबटार में MOWCAP की बैठक में, इन दस्तावेजों को प्रस्तुत करने वाले IGNCA कला विभाग के HOD प्रोफेसर रमेश चंद्र गौड़ ने बताया कि UNESCO के 38 सदस्य और 40 ऑब्जर्वर देशों ने इन साहित्यिक रचनाओं के वैश्विक महत्व को पहचान कर इन्हें मान्यता दी है। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि भारतीय संस्कृति के प्रसार और संरक्षण के लिए महत्वपूर्ण है। IGNCA ने पहली बार रीजनल रजिस्टर के लिए आवेदन भेजा था, और इसे दस बैठकों के बाद स्वीकार किया गया था।
मीनाक्षी लेखी ने दी शुभकामनाएं
इस महत्वपूर्ण क्षण को लेकर भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता मीनाक्षी लेखी ने इस बात की बधाई देते हुए एक्स पर पोस्ट कर लिखा की, “भारत के लिए गर्व का क्षण यह बताते हुए खुशी हो रही है कि भारत के कालजयी रामचरितमानस, पंचतंत्र और सहृदयलोक-लोकन को ‘यूनेस्को की मेमोरी ऑफ द वर्ल्ड एशिया-पैसिफिक रीजनल रजिस्टर’ में शामिल किया गया है। यह समावेशन भारत की समृद्ध साहित्यिक विरासत और सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण और वैश्विक प्रचार की दिशा में एक कदम है।“
A proud moment for India 🇮🇳
Heartening to share that India’s timeless Ramcharitmanas, Panchatantra and Sahṛdayāloka-Locana have been included in ‘UNESCO's Memory of the World Asia-Pacific Regional Register’. The inclusion is a step forward in the preservation and global… pic.twitter.com/V1ZFSR62Zn
— Meenakashi Lekhi (मोदी का परिवार) (@M_Lekhi) May 14, 2024